scriptजमीन अधिग्रहण के बाद नहीं मिला मुआवजा, सड़क पर उतरे किसान | Farmers protest in Gorakhpur | Patrika News

जमीन अधिग्रहण के बाद नहीं मिला मुआवजा, सड़क पर उतरे किसान

locationगोरखपुरPublished: Nov 21, 2016 09:25:00 pm

गोरखपुर-महाराजगंज फोर लेन के लिये ली गई थी किसानों की जमीन।

protest

protest

गोरखपुर. उचित मुआवजे की मांग को लेकर चरगांवा ब्लॉक के नाहरपुर के ग्रामीणों ने डीएम कार्यालय पर प्रदर्शन किया। उन्होंने मांग किया कि गोरखपुर-महराजगंज फोर-लेन परिवर्तित होने की प्रक्रिया में जो काश्तकार प्रभावित हो रहे हैं, उन्हें उचित मुआवजा दिया जाए। गांववालों ने इस सम्बन्ध में डीएम को ज्ञापन भी सौंपा।




नाहरपुर के प्रधान और चरगांवा प्रधानसंघ के महामंत्री रणजीत जायसवाल ने बताया कि लोक निर्माण विभाग ने फोर-लेन में परिवर्तन करने के साथ तेजी से कार्य शुरू कर दिया है। इस प्रक्रिया में अनेक काश्तकार ऐसे हैं, जिनकी जमीन के साथ मकान भी प्रभावित हो रहे हैं। सड़क चैड़ीकरण में उनके मकान भी टूटेंगे। लेकिन लोगों को मुआवजा नहीं मिल सका है। मुआवजा नहीं मिलेगा तो ये लोग बर्बाद हो जाएंगे।इसलिए ऐसे लोगों को उचित मुआवजा दिया जाए।



इस मौके पर अजय प्रकाश यादव, रामकरन यादव, आशुतोष सिंह, अभिषेक मद्धेशिया, दशरथ प्रधान, अशोक भारती आदि मौजूद रहे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो