scriptरेल पुलिस हुई हाईटेक, व्हाट्सएप्प से दर्ज करायें शिकायत | grp new whatsapp number for complain in railway | Patrika News
गोरखपुर

रेल पुलिस हुई हाईटेक, व्हाट्सएप्प से दर्ज करायें शिकायत

जीआरपी के व्हाट्सऐप नंबर 9454404444 पर दर्ज कराये शिकायत 

गोरखपुरNov 17, 2016 / 05:35 pm

अखिलेश त्रिपाठी

grp

grp

गोरखपुर. प्रभु की रेल की सुरक्षा में लगी जीआरपी भी अब हाईटेक हो गई है। रेल में अपराध या भ्रष्टाचार की शिकायत अब व्हाट्सऐप से किया जा सकता है। पीड़ित जी आर पी के व्हाट्सऐप नंबर 9454404444 पर अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं। 
ट्रेन में सफ़र के दौरान आये दिन यात्रियों संग लूट, छेड़खानी, जेब तराशी, चोरी आदि की घटनाएं हो जाती है।

इन वारदातों के होने पर यात्रियों को अपनी रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए काफी दिक्कतें होती है। उनकी यात्रा तो प्रभावित होती है, रिपोर्ट लिखाने में भी परेशानी होती। अब इसके लिए जीआरपी के व्हाट्सऐप नंबर 9454404444 को जारी किया गया है। व्हाट्सएप पर संदेश, फोटो, ऑडियो व वीडियो क्लिप भेजकर शिकायत दर्ज करा सकेंगे। 

चौबीसों घंटे सक्रिय रहने वाले नंबर पर मिली शिकायत पर न सिर्फ त्वरित कार्रवाई होगी बल्कि शिकायतकर्ता को परिणाम की जानकारी भी दी जाएगी। इसी नंबर पर भ्रष्टाचार की भी शिकायत की जा सकेगी। 

Hindi News/ Gorakhpur / रेल पुलिस हुई हाईटेक, व्हाट्सएप्प से दर्ज करायें शिकायत

ट्रेंडिंग वीडियो