script41 केन्द्रों पर 18711 अभ्यर्थी देंगे आरओ और एआरओ की परीक्षा | Review Officer exam on 41 centers in gorakhpur | Patrika News

41 केन्द्रों पर 18711 अभ्यर्थी देंगे आरओ और एआरओ की परीक्षा

locationगोरखपुरPublished: Nov 25, 2016 10:20:00 am

Submitted by:

Ashish Shukla

परीक्षा में 13 सेक्टर मजिस्ट्रेट तैनाती

exam

exam

गोरखपुर. उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग इलाहाबाद की ओर से आयोजित समीक्षा अधिकारी व सहायक समीक्षा अधिकारी की रविवार को होने वाली परीक्षा के लिए 41 केंद्र गोरखपुर में बनाये गए हैं। इन केंद्रों पर 18711 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। परीक्षा में कोई गड़बड़ी न हो इसलिए प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी हैं।

जिलाधिकारी सन्ध्या तिवारी के निर्देश पर एडीएम सिटी रजनीश चंद्र ने एग्जाम को लेकर तैयारी की है। उन्होंने बताया कि समीक्षा अधिाकारी/सहायक समीक्षा अधिकारी के चयन के लिए होने वाली परीक्षा में 13 सेक्टर मजिस्ट्रेट तैनात किए गए हैं। साथ ही हर सेंटर पर एक स्टैटिक मजिस्ट्रेट की ड्यूटी लगाई गई है। 


12 मजिस्ट्रेट को रिजर्व में रखा गया है। उन्होंने बताया कि पेपर डिस्पैच करने के लिए एक मजिस्ट्रेट की ड्यूटी स्पीड पोस्ट ऑफिस में भी गई है। एडीएम सिटी ने बताया कि परीक्षा दो पाली में होगी। पहली पाली सुबह 9.30 से 11.30 बजे तक चलेगी जबकि दूसरी पाली 2.30 से 3.30 बजे के बीच होगी।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो