scriptजल्द दिव्यांगों को ई-टिकट में मिल सकेगा छूट | soon divyangs will meet discount on e- ticket booking | Patrika News
गोरखपुर

जल्द दिव्यांगों को ई-टिकट में मिल सकेगा छूट

अब रेलवे आॅनलाइन बुकिंग में भी यह सुविधा देने जा रहा है

गोरखपुरMar 16, 2016 / 07:19 pm

Ashish Shukla

rail ticket

rail ticket

गोरखपुर. अब दिव्यांगों रिजर्वेशन काउंटर पर लाइन से मुक्ति मिलेगी। जल्द ही ई टिकट बुकिंग में भी छूट मिल सकेगा। रेलवे अपने पासधारकों को एक यूनिक आईडी जारी करने जा रहा है। इस आईडी पर ई-टिकट बुक करते समय छूट मिल सकेगा। 
दिव्यांगों को रेलवे में छूट मिलता है। हालांकि, यह छूट केवल रेलवे के रिजर्वेशन काउंटर पर ही मिलता है। लेकिन अब रेलवे आॅनलाइन बुकिंग में भी यह सुविधा देने जा रहा है। 

इसके लिए रेलवे पासधारकों को एक यूनिक आईडी बनवाना होगा। टिकट बुकिंग करातेे समय यह आईडी वे बताएंगे जिसके आधार पर रियायत मिल सकेगी। योजना की रेलवे बोर्ड द्वारा अनुमति मिलने के बाद रेलवे आफिस से आईडी जारी हो सकेगा। कमर्शियल इंस्पेक्टर विकलांगों के दस्तावेजों की जांच कर अपनी रिपोर्ट देंगे। इस दौरान उनको विकलांगता प्रमाण-पत्र भी देना होगा। इस यूनिक आईडी की वैधता पांच वर्ष होगी।

Hindi News/ Gorakhpur / जल्द दिव्यांगों को ई-टिकट में मिल सकेगा छूट

ट्रेंडिंग वीडियो