script

सऊदी अरब में 14 लोगों का सिर कलम होगा

Published: Jul 27, 2017 05:59:00 pm

सऊदी अरब की सर्वोच्च अदालत ने सरकार विरोधी प्रदर्शन करने के दोषी पाए गए 14 लोगों को मौत की सजा सुनाई है। सजा के तौर पर इन लोगों का सिर धड़ से अलग करने का आदेश दिया गया है।

head pen in saudi arabiya

head pen in saudi arabiya

रियाद: सऊदी अरब की सर्वोच्च अदालत ने सरकार विरोधी प्रदर्शन करने के दोषी पाए गए 14 लोगों को मौत की सजा सुनाई है। सजा के तौर पर इन लोगों का सिर धड़ से अलग करने का आदेश दिया गया है। अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार संगठन एमनेस्टी इंटरनेशनल ने इस फैसले की आलोचना की है।

पढ़ाई के लिए अमरीका जाने वाले युवक को भी फांसी की सजा
जिन 14 लोगों के खिलाफ यह निर्णय दिया गया है, उनमें एक ऐसा युवक भी शामिल है जिसे पढ़ाई के लिए अमरीका जाना था। सुप्रीम कोर्ट ने मुजतबा अल सुवेकेत नाम के इस युवक के अलावा 13 अन्य लोगों को सुनाई गई मौत की सजा को बरकरार रखा है।

2011 से 2012 के बीच सरकार विरोधी प्रदर्शनों में रहे हैं शामिल
इन सभी पर 2011 से 2012 के बीच सरकार विरोधी प्रदर्शनों में शामिल होने का आरोप है। ये सभी प्रदर्शन अरब स्प्रिंग का हिस्सा थे। जुलाई 2016 में सऊदी की ही कोर्ट ने इन सभी आरोपियों को सत्ता के खिलाफ सशस्त्र आंदोलन शुरू करने का दोषी माना था। 

ट्रेंडिंग वीडियो