scriptकुवैत में हर 10 मिनट में होता है एक कार हादसा, कारण जानकर आप भी रह जाएंगे दंग | A car accident every 10 minutes in Kuwait | Patrika News

कुवैत में हर 10 मिनट में होता है एक कार हादसा, कारण जानकर आप भी रह जाएंगे दंग

Published: Jul 29, 2017 03:58:00 pm

Submitted by:

ललित fulara

कुवैत मेंं हर 10 मिनट में एक कार हादसा होता है। इस वर्ष अब तक हुए कार हादसों में अब 153 लोगों की मौत हो चुकी हैं। 

Kuwait News

Kuwait News


मुबारकां की टीम ने पत्रिका के साथ किया फिल्म का प्रमोशन, देखें वीडियो-


हादसों से हो रहा मानविक और सामाजिक नुकसान
कुवैती ट्रैफिक सुरक्षा सोसाइटी के प्रमुख बैडर अल मतर का कहना है कि देश में हादसों की संख्या में नाटकीय रूप से वृद्धि हुई है। इससे हमें मानविक, सामाजिक और आर्थिक रूप से नुकसान उठाना पड़ रहा है। मतर का कहना है कि जून में हादसों की संख्या में बेहताशा वृद्धि हुई है। जून में हर घंटे 6 हादसे दर्ज किए गए हैं, जिनमें कुल 40 लोगों की मौत हुई है। मतर का कहना है कि इन हादसों को रोकने के लिए हमें निष्ठापूर्वक प्रयास करने होंगे।

car accident in kuwait के लिए चित्र परिणाम

ड्राइविंग के दौरान मोबाइल के प्रयोग से ज्यादा हादसे
कुवैती ट्रैफिक सुरक्षा सोसाइटी की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार, यहां सबसे ज्यादा हादसे ड्राइविंग के दौरान मोबाइल प्रयोग करने से होते हैं। इसके अलावा लालबत्ती पार करते समय और तेज गति के कारण भी हादसे होते हैं। लापरवाही और गैरजिम्मेदाराना तरीके से गाड़ी चलाना भी हादसों के लिए जिम्मेदार है। 

car accident in kuwait के लिए चित्र परिणाम

हादसों पर कुवैत की जीडीपी का 6 फीसदी खर्च
कुवैत की नेशनल ट्रैफिक स्ट्रेटजी के मुताबिक, यहां हादसों के बाद होने वाल खर्च जीडीपी के 6 फीसदी के बराबर है। नेशनल ट्रैफिक स्टे्रटजी के अनुसार, हर वर्ष 25 हजार से ज्यादा कुवैती हादसों से प्रभावित होते हैं। नेशनल स्ट्रेटजी का कहना है कि इन हादसों को रोकने के लिए किसी अंतरराष्ट्रीय विशेषज्ञ से रणनीति बनवाने की जरूरत है।

car accident in kuwait के लिए चित्र परिणाम

अब तक हुए हादसों पर एक नजर
वर्ष हादसे
2012 86271
2013 89527
2014 99047
2015 77961
2016 71582
2017 23529
नोट: 2017 के आंकड़े अप्रैल तक के हैं।

हादसों में अब तक मौतें
वर्ष मौत
2012 454
2013 445
2014 461
2015 429
2017 153
नोट: 2017 के आंकड़े अप्रैल तक के हैं।