script

दुबई : साथी मजदूर की हत्या में भारतीय को जेल

Published: May 05, 2015 10:05:00 am

रविवार को सुनाए गए इस फैसले के संबंध में 15 दिनों के अंदर अपील की
जा सकती है

Jail

Jail

दुबई। संयुक्त अरब अमीरात में एक भारतीय व्यक्ति को अपने साथ काम करने वाले एक मजदूर की हत्या के जुर्म में पांच साल कैद की सजा सुनाई गई है। 23 वर्षीय भारतीय मजदूर एस.एस. और उसके साथी मजदूर आर.के. अगस्त 2014 में श्रमिक आवास में रह रहे दोनों नशे की हालत में थे। उसी दौरान दोनों के बीच गाली-गलौज और लड़ाई हो गई थी। एस.एस. ने आर.के. के सिर पर रॉड से वार किए थे, जिससे आर.के. की तुरंत मौत हो गई थी।

दुबई की एक अदालत ने रविवार को एस.एस. को आर.के. के साथ मारपीट करने और उसके सिर पर दो बार वार कर जान लेने का दोषी करार दिया। दोषी ने आत्मरक्षा का हवाला देते हुए अदालत को बताया कि उसका इरादा मारपीट शुरू करने वाले आर.एस. की हत्या करना नहीं था। पीठासीन न्यायाधीश मोहम्मद जमाल ने कहा कि सजा पूरी होने के बाद दोषी को निर्वासित कर दिया जाएगा। रविवार को सुनाए गए इस फैसले के संबंध में 15 दिनों के अंदर अपील की जा सकती है।

ट्रेंडिंग वीडियो