scriptइक्वाडोर में 5.4 तीव्रता का भूंकप, दर्जनों घर क्षतिग्रस्त | Earthquake along Ecuador's coast kills two | Patrika News

इक्वाडोर में 5.4 तीव्रता का भूंकप, दर्जनों घर क्षतिग्रस्त

Published: Dec 20, 2016 09:36:00 am

Submitted by:

ललित fulara

इक्वाडोर में 5.4 तीव्रता के भूकंप में कई घर क्षतिग्रस्त हो गए हैं। 20 से ज्यादा घायल,दो की मौत।

earthquake

earthquake

लीमा। इक्वाडोर में 5.4 तीव्रता के भूकंप में कई घर क्षतिग्रस्त हो गए हैं। 20 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं और दो की मौत की खबर आ रही है। घरों की दीवारों में दरार आने से कई परिवारों को बाहर खुले में रात बितानी पड़ी है। भूकंप की वजह से कई इलाकों की बिजली चली गई और स्कूल-कॉलेजों को बंद करना पड़ा। अमेरिकी भूगर्भीय सर्वेक्षण के अनुसार भूकंप सोमवार को स्थानीय समयानुसार रात दो बजे के करीब आया है और इसकी तीव्रता 5.4 मापी गई है।

राष्ट्रपति राफेल कोरिया ने भी सोशल नेटवर्किंग साइट ट्विटर के जरिए भूकंप की जानकारी दी है। उन्होंने लिखा है कि भूकंप की वजह से स्कूलों को बंद करना पड़ा है। भूकंप की वजह से एस्मेरेल्डास में एक 75 साल के बुजुर्ग की हार्ट अटैक से मौत हो गई, जबकि दूसरी मौत के बारे में अभी जानकारी नहीं मिली है। इक्वाडोर की सरकारी आपदा सेवा ने भूकंप का कहना है कि पांच इमारतें ढही हैं और 65 मकानों को नुकसान पहुंचा है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो