scriptआईएस धूम्रपान करने वाले अपने ही लड़ाकों को कर रहा दंडित | IS is punishing those in their group who do smoking | Patrika News
खाड़ी देश

आईएस धूम्रपान करने वाले अपने ही लड़ाकों को कर रहा दंडित

सीरिया और ईराक में सक्रिय आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएस) ने धूम्रपान करने वाले अपने ही लड़ाकों को दंडित करते हुए उनकी बुरी तरह पिटाई की है।

Jul 30, 2017 / 11:43 am

ghanendra singh

Quit Smoking

Quit Smoking

दमिश्क। सीरिया और ईराक में सक्रिय आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएस) ने धूम्रपान करने वाले अपने ही लड़ाकों को दंडित करते हुए उनकी बुरी तरह पिटाई की है। आईएस अधीन क्षेत्रों में प्रसारित एक वीडियो में आईएस का एक आतंकवादी सिगरेट पीने के कारण अपने ही लड़ाकों को बुरी तरह पीटता नजर आ रहा है। खामा प्रेस के मुताबिक, कथित तौर पर आईएस द्वारा जारी किए गए इस वीडियो में पुरुष एक दीवार से सटकर पंक्तिबद्ध बैठे हैं और एक नकाबपोश आतंकवादी उनके आगे-पीछे घूम रहा है। 

Image result for isis
वीडियो में नकाबपोश आतंकवादी को उन लोगों को अपनी राइफल की बैरल से पीटते दिखाया गया है। आतंकवादी अपनी बंदूक की बट (लकड़ी के पिछले हिससे) से एक व्यक्ति के सिर पर वार करता भी दिखता है। सख्त इस्लामिक नियम लागू करने वाले आईएस ने धूम्रपान पर प्रतिबंध लगा रखा है और इसे धीमी आत्महत्या की आदत मानता है। सदस्य लड़ाकों के लिए आईएस की सख्त नियमों और दंड की पुस्तिका के अनुसार, पहली बार धूम्रपान करते पकड़े गए अपराधियों को 40 कोड़ों के मार की सजा और दूसरी बार ऐसा करते पकड़े जाने पर कोड़ों की सजा के साथ कैद का प्रावधान है। तीसरी बार इस नियम का उल्लंघन करने वाले को भारी मात्रा में हर्जाना देना होता है और उसे सुदूर स्थित किसी शिविर में भेज दिया जाता है। इस नियम का उल्लंघन करने पर सार्वजनिक तौर पर मौत की सजा भी मिल सकती है और भारी मात्रा में हर्जाना भी भुगतना पड़ सकता है।

Home / world / Gulf / आईएस धूम्रपान करने वाले अपने ही लड़ाकों को कर रहा दंडित

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो