scriptतुर्की में कुर्द वकील की हत्या के बाद बढा तनाव | Kurd advocate murdered in Turkey, tension raised in gulf | Patrika News
खाड़ी देश

तुर्की में कुर्द वकील की हत्या के बाद बढा तनाव

तुर्की के दक्षिण-पूर्व इलाके में एक प्रमुख कुर्द वकील और मानवाधिकार
कार्यकर्ता ताहिर एलसी की आज सिर में गोली मार कर हत्या कर दी गई

Nov 29, 2015 / 11:03 am

सुनील शर्मा

russia and turkey

russia and turkey

दियारबकिर। तुर्की के दक्षिण-पूर्व इलाके में एक प्रमुख कुर्द वकील और मानवाधिकार कार्यकर्ता ताहिर एलसी की आज सिर में गोली मार कर हत्या कर दी गई। कुर्द समर्थित एचडीपी पार्टी ने इस हत्या को एक ‘योजनाबद्ध कार्रवाई’ बताते हुए लोगों से इसका विरोध करने की अपील की है। घटनास्थल से मिले वीडियो में सड़कों पर दो गुटों के बीच हो रही गोलीबारी को देखा गया है जिसमें दो पुलिसकर्मियों की भी मौत हो गई।

इस घटना पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए देश के प्रधानमंत्री अहमत दावुतओग्लु ने कहा कि अभी ये स्पष्ट नहीं हो सका है कि ताहिर की मौत इस गोलीबारी में हुई या उनकी हत्या की गयी है। उन्होंने कहा कि अगर उनकी हत्या हुई है तो इसका मकसद देश में शांति और सद्वाव को खत्म करना हैं। राष्ट्रपति रजप तायीप एदोगान ने कहा कि दियारबकिर में गोलीबारी की घटना से पता चलता है कि आतंकवाद से लडऩे के लिए अपने दृढ़ संकल्प में तुर्की सही था।


Home / world / Gulf / तुर्की में कुर्द वकील की हत्या के बाद बढा तनाव

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो