scriptसीरिया और तुर्की को लेकर नाटो की रूस को चेतावनी | NATO Warns Russia over Syria and Turkey | Patrika News

सीरिया और तुर्की को लेकर नाटो की रूस को चेतावनी

Published: Oct 06, 2015 11:27:00 am

नाटो
ने एक बयान में कहा कि सदस्यों ने सीरिया और तुर्की में रूस के हवाई हमलों क ड़ा
विरोेध और इसकी निंदा की है

Bladimir Putin

Bladimir Putin

इस्तांबुल। अमरीका और नाटो ने सीरिया और तुर्की में हवाई हमलों को लेकर रूस को चेतावनी दी है । नाटो ने एक बयान में कहा कि सदस्यों ने सीरिया और तुर्की में रूस के हवाई हमलों क ड़ा विरोेध और इसकी निंदा की है। संगठन का कहना है कि रूस इस्लामिक स्टेट (आईएस) के ठिकानों को निशाना नहीं बना रहा है। हालांकि रूस का कहना है कि वह आईएस के ठिकानों पर ही हमला कर रहा है और उसकी सेना का एसयू-30 लड़ाकू विमान तुर्की में प्रवेश कर चुका है।



वहीं दूसरी ओर 28 देशों के समूह नाटो के सदस्य तुर्की ने कहा है कि उसने रूस के एक लड़ाकू विमान को रोका है जो सीरियाई सीमा के पास तुर्की के हवाई क्षेत्र में घुस आया था। तुर्की के विदेश मंत्री ने रूस से इस बारे में कड़ा विरोध दर्ज कराया है। तुर्की ने रूस को चेतावनी देते हुए कहा है कि अगर दोबारा तुर्की के वायु क्षेत्र का उल्लंघन हुआ तो रूस को इसके परिणाम भुगतने होंगे। रूस के रक्षा मंत्रालय ने कहा कि उसकी वायुसेना ने सीरिया में 15 हमले किए जिसमें से 10 आईएस को निशाना बनाकर किए गए।

“अब आप पा सकते हैं अपनी सिटी की हर खबर ईमेल पर भी – यहाँ क्लिक करें
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो