script

जिंदा हूं तो वजह सिर्फ भारतीय सेना है…

Published: Apr 11, 2015 09:53:00 am

ऊपर वाले का करम है कि उसने भारतीय सेना भेजी, जिसने मुझे नई जिदंगी दी। यह कहा मिस्र निवासी आलिया जबर मोहम्मद ने

काहिरा। मैं आज जिंदा हूं तो वजह है भारतीय सेना। ऊपर वाले का करम है कि उसने भारतीय सेना भेजी, जिसने मुझे नई जिदंगी दी। यह कहना है कि मिस्र निवासी आलिया जबर मोहम्मद का। यह महिला संकटग्रस्त यमन से सुरक्षित निकाले 960 विदेशियों में शामिल है, जिन्हें भारतीय सेना ने निकाला है। 20 साल की आलिया ने फेसबुक पोस्ट में भारतीय सेना का शुक्रिया अदा किया, जो वायरल हो गया। यमन में एक होटल की कर्मी आलिया ने लिखा, भारतीय सेना सुरक्षित जिबूती ले गई। जिस कमरे में सैनिक सोते थे मुझे उसमें सोने दिया गया। हमें पांच सितारा सेवाएं दी। हमें भोजन, जूस, दूध, दवाएं दीं।

अभियान खत्म

विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने कहा कि यमन में भारत का बचाव अभियान पूरा हो गया है। हमने अपने 4,640 नागरिक सुरक्षित निकाल लिए। अभियान की जिबूती से निगरानी करने वाले विदेश राज्यमंत्री वीके सिंह स्वदेश लौट आए, जहां उनका शानदार स्वागत हुआ। यमन में भारतीय दूतावास बंद कर दिया गया है।

ट्रेंडिंग वीडियो