script

सऊदी अरब के पुरुष अब पाकिस्तान, बंगलादेश और म्यांमार से नहीं ला सकेंगे दुल्हनियां

Published: Dec 28, 2016 02:42:00 pm

लोकल अखबार मक्का डेली के रिपोर्ट के मुताबिक़ अब सऊदी अरब के पुरुष
पाकिस्तान, बांग्लादेश, चाड और म्यांमार की लड़कियों से शादी नहीं कर पाएंगे
क्योंकि सरकार ने इन देशों की महिलाओं से शादी करने पर प्रतिबंध लगा दिया
है..

Saudi Men No Longer Allowed To Marry Women From Pa

Saudi Men No Longer Allowed To Marry Women From Pakistan

सऊदी अरब। लोकल अखबार मक्का डेली के रिपोर्ट के मुताबिक़ अब सऊदी अरब के पुरुष पाकिस्तान, बांग्लादेश, चाड और म्यांमार की लड़कियों से शादी नहीं कर पाएंगे क्योंकि सरकार ने इन देशों की महिलाओं से शादी करने पर प्रतिबंध लगा दिया है।

– मक्का पुलिस डायरेक्टर ने बताया कि विदेशियों से शादी करने के लिए अब पहले से ज्यादा औपचारिकताएं पूरी करनी पड़ेंगी।
– इस तरह की शादी के लिए अब सख्त कानून बनाए जाएंगे।
– नए कानून के मुताबिक, विदेशियों से शादी करने के लिए अब प्रशासन की सहमति लेनी जरूरी होगी और सरकार से आवेदन करना होगा।

Saudi
– आवेदक को कम से कम 25 साल का होना चाहिए। उसे स्थानीय डिस्ट्रिक्ट मेयर के हस्ताक्षर किया हुआ पहचान पत्र दिखाना होगा।
-अगर शादी के लिए आवेदन करने वाला पुरुष पहले से ही शादीशुदा है और उसकी पत्नी विकलांग या फिर किसी गंभीर बीमारी से पीड़ित है तो उसे मेडिकल सर्टिफिकेट आवेदन के साथ लगाना होगा।

हालांकि सऊदी अरब सरकार की ओर से अभी तक इसकी आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है।

सऊदी में रह रहीं पांच लाख विदेशी बहुएं-
Image result for arab couples we heart

एक रिपोर्ट में अनुमान के अनुसार, इन देशों की लगभग पांच लाख महिलाएं सऊदी अरब में शादी करके रह रही हैं। मक्‍का के पुलिस निदेशक अस्‍साफ अल-कुरैशी ने इस बारे में डिटेल्‍ड इन्‍फॉर्मेंशन प्राेवाइड कराई है उन्‍होंने बताया कि अब सऊदी अरब के पुरुषों को विदेशी महिलाओं से शादी करने पर लंबी चौड़ी औपचारिक कार्यवाही से गुजरना होगा शादी के नियम और कानूनों को और ज्‍यादा सख्‍त बनाया गया है इसके साथ ही सभी शर्तों को पूरा करते हुए इच्‍छुक व्‍यक्ति को इस तरह की शादी के लिए सरकार को एप्‍लीकेशन देनी होगी

ट्रेंडिंग वीडियो