scriptयमन: होटल पर रॉकेट से हमला, बाल-बाल बचे PM, 18 की मौत | Yemen: Rocket Attack in Hotel, PM Survived | Patrika News
खाड़ी देश

यमन: होटल पर रॉकेट से हमला, बाल-बाल बचे PM, 18 की मौत

अदन स्थित होटल
अल कस्त्र का उपयोग प्रधानमंत्री और अन्य अधिकारी किया करते थे, होटल पर आज सुबह
तीन राकेट दागे गए

Oct 06, 2015 / 12:38 pm

Rakesh Mishra

yemen hotel attack

yemen hotel attack

दुबई। यमन सरकार के वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा उपयोग में लाए जाने वाले दक्षिणी शहर अदन के एक होटल पर आज राकेटों से हमला किया गया, जिसमें प्रधानमंत्री खालिद बहाह बाल-बाल बच गए। हालांकि इस हमलें में 18 लोगों की मौत हो गई। वहीं कई लोगों के घायल होने की भी सूचना है।

अदन स्थित होटल अल कस्त्र का उपयोग प्रधानमंत्री और अन्य अधिकारी किया करते थे। होटल पर आज सुबह तीन राकेट दागे गए। सरकारी सूत्रों ने बताया कि प्रधानमंत्री को कोई चोट नहीं आयी। अधिकारियों ने यह नहीं बताया कि हमले से मरने और घायल होने वालों में अधिकारी भी शामिल हैं।

अदन के बाहरी भाग में स्थित अल कस्त्र होटल पर हमले के बाद उससे धुंआ निकलने लगा। राकेट होटल के प्रवेश द्वार पर गिरे। हमले के बाद घटनास्थल पर सिविल डिफेन्स की एम्बुलेंस देखी गई। प्रधानमंत्री बहाह और उनके मंत्री अदन में हैं। उन्होंने अदन को अपनी अस्थाई राजधानी घोषित कर रखा है।

Home / world / Gulf / यमन: होटल पर रॉकेट से हमला, बाल-बाल बचे PM, 18 की मौत

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो