scriptGST के कारण फिर महंगा हुआ घी | GST impact on inflation | Patrika News
गुना

GST के कारण फिर महंगा हुआ घी

किसानों से दूध खरीदी के दाम बढ़ाने के बाद दुग्ध संघ ने मार्च से मई तक 3 माह में दो बार घी के दाम बढ़ाए। 

गुनाJul 18, 2017 / 01:25 pm

pankaj shrivastava

Milk and Ghee were getting mixed

Milk and Ghee were getting mixed

गुना। जीएसटी का असर भले ही दूध, दही, श्रीखंड पर नहीं हुआ हो, लेकिन सांची घी के 905 ग्राम वजन के पैकेट के दाम 40 रु. बढ़ गए हैं। पिछले पांच माह में तीसरी बार ये दाम बढ़े हैं। 

भोपाल दुग्ध संघ ने 10 जुलाई से घी के दाम 470 से बढ़ाकर 510 रु. कर दिए हैं। किसानों से दूध खरीदी के दाम बढ़ाने के बाद दुग्ध संघ ने मार्च से मई तक 3 माह में दो बार घी के दाम बढ़ाए। इसके बाद जुलाई में तीसरी बार इसके दाम पर असर हुआ। दुग्ध संघ के अफसरों का तकज़् है कि पहले 5त्न वेट लगता था। अब 12त्न जीएसटी लगेगा। इससे प्रति पैकेट दाम पर 32 रु. से ज्यादा जीएसटी देना पड़ेगा।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो