script“जो कचरा फेंक रहे उन्हें भी तो रोको” | "If they stop throwing trash" | Patrika News

“जो कचरा फेंक रहे उन्हें भी तो रोको”

locationगुनाPublished: Oct 06, 2015 12:23:00 am

लायंस क्लब गुना सिटी के
सेवा सप्ताह के दौरान सोमवार को स्वच्छता जागरूकता रैली निकाली गई। इसमें स्लोगन के
माध्यम से लोगों को कचरा कूड़ेदान में फेंकने

Guna news

Guna news

गुना। लायंस क्लब गुना सिटी के सेवा सप्ताह के दौरान सोमवार को स्वच्छता जागरूकता रैली निकाली गई। इसमें स्लोगन के माध्यम से लोगों को कचरा कूड़ेदान में फेंकने और नपा को मत कोसो, जो कचरा फेंके उसे भी तो रोको की अपील की। स्वच्छता जागरूकता रैली को नपाध्यक्ष राजेंद्र सलूजा ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया, जो लक्ष्मीगंज, सदर बाजार, निचला बाजार, हाटरोड होते हुए नगरपालिका पहुंची। इस दौरान रैली में शामिल सदस्य संस्थानों पर डस्टविन भी वितरित करते जा रहे थे।

साथ ही विभिन्न नारे लिखी तख्तियों से लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करते जा रहे थे, तो स्टिकर भी चस्पा कर रहे थे। तख्तियों पर “स्वच्छता से अच्छी कोई सजावट नहीं”, “सार्वजनिक स्थानों पर थूकना बंद करो”, “गऊमाता करे पुकार, थैला लेकर आओ बाजार” जैसे नारे लिखे थे। रैली में लायंस, लायनेस क्लब गुना सिटी, लायंस, लायनेस क्लब, सेंट्रल, लायंस गुना दृष्टि के सदस्य शामिल थे।

स्लीपडिस्क शिविर आज अस्पताल में
लायंस सेवा सप्ताह के दौरान मंगलवार से जिला चिकित्सालय में दो दिवसीय निशुल्क रीढ की हड्डी परीक्षण व निदान शिविर लगाया जाएगा। शिविर सुबह 10 से शाम 4 बजे तक लगाया जाएगा, जिसमें दिल्ली के स्पाइन सर्जन डा. संजीव दिव्यदर्शी परीक्षण व निदान करेंगे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो