scriptएमपीसीए ने ठोके 220 रन, गुना हारा | MPCA scored 220 runs in the fold Hara | Patrika News

एमपीसीए ने ठोके 220 रन, गुना हारा

locationगुनाPublished: Dec 09, 2016 08:51:00 am

Submitted by:

veerendra singh

लेदर बाल टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट का छटा मैच मप्र क्रिकेट एकेडमी और गुना क्रिकेट एकेडमी के बीच खेला गया

guna

guna


गुना.
शहर के संजय स्टेडियम में आल इंडिया लेदर बाल टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट का छटा मैच मप्र क्रिकेट एकेडमी और गुना क्रिकेट एकेडमी के बीच खेला गया।

मप्र क्रिकेट एकेडमी ने यह मैच 85 रनों के बड़े अंतर से जीत लिया है। टास जीत कर एमपीसीए ने पहले बल्लेबाजी की और 20 ओवरों में 220 रनों का विशाल स्कोर खड़ा गया। यह स्कोर टूर्नामेंट के 17 सालों के इतिहास में सबसे बड़ा है। यह टूर्नामेंट माधवराव सिंधिया की स्मृति में खेला जा रहा है। टूर्नामेंट के संयोजक राहुत तिवारी ने बताया एमपीसीए के बल्लेबाज महेंद्र पाल ने 23 गेंद में 3 छक्के, 5 चौके की मदद से 47 रन बनाए। लोकेश ने 44 और रवि सिकरवार ने 41 रनों की पारी खेली और टीम के लिए 220 का स्कोर बनाया। गुना क्रिकेट एकेडमी के कपिल नादेव ने तीन विकेट और सुरेंद्र राठौर ने दो विकेट झटके, लेकिन टीम को रन बनाने से नहीं रोक पाए। लक्ष्य का पीछा उतरी जीसीए की शुरुआत पांच ओवरों की मजबूत साझेदारी रही, लेकिन इसके बाद छटे ओवर में लगाकार दो विकेट गंवा दिए। इसके लगातार विकेट गिरते गए और 18 ओवर में 135 रन पर मेजवान गुना की टीम ढेर हो गई। मैच के अंपायर प्रवीण खंडेकर, प्रशांत श्रीवास्तव, स्कोरर गौरव चौहान रहे। देवेंद्र शर्मा मैच के तीसरे अंपायर और आशीष गलगले मैच रेफरी रहे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो