script‘जब खेल तक नहीं आयोजित कर सकते तो विवाद कैसे सुलझाएंगे’ | Gap between New Delhi and Islamabad has widened to the great extent, says Omar | Patrika News

‘जब खेल तक नहीं आयोजित कर सकते तो विवाद कैसे सुलझाएंगे’

Published: Nov 29, 2015 08:55:00 pm

Submitted by:

जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने सवाल किया कि है कि जब भारत-पाकिस्तान एक दूसरे के यहां खेल तक आयोजित नहीं कर सकते तो द्विपक्षीय विवादास्पद मुद्दों को कैसे हल करेंगे?

Omar Abdullah

Omar Abdullah

जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने सवाल किया कि है कि जब भारत-पाकिस्तान एक दूसरे के यहां खेल तक आयोजित नहीं कर सकते तो द्विपक्षीय विवादास्पद मुद्दों को कैसे हल करेंगे? 

अब्दुल्ला ने डोडा जिले में एक जनसभा को संबोधित करते हुए इस बात पर अफसोस जताया कि भारत-पाकिस्तान के बीच अविश्वास इस कदर बढ़ गया है कि वे एक दूसरे के यहां खेल तक आयोजित करने के लिए तैयार न होकर तीसरे देश श्रीलंका में क्रिकेट सीरिज का आयोजन कर रहे हैं। 

omar abdullah

ऐसे में दोनों देश गंभीर एवं विवादास्पद मुद्दों को कैसे हल करेंगे? भारत पाकिस्तान के बीच विवादास्पद मुद्दों को हल करने की जरूरत बतातेे हुए उन्होने कहा कि दोनों के बीच यथास्थिति ज्यादा दिनों तक ठीक नहीं है। 

ऐसी स्थिति से लोकतांत्रिक संस्थाओं के प्रति लोगों की कुंठा बढ़ेगी, इसके साथ ही राज्य में शांति बहाल होने से जो फायदे हुए थे उसे भी नुकसान पहुंचेगा। उन्होंने कहा कि दोनों देशों के बीच टकराव और संघर्ष के कारण राज्य में बेशकीमती जानें जा रही हैं। 
omar abdullah

पीडीपी पर तंज कसते हुए उन्होने कहा कि उसने ‘गोली से नहीं बोली से बनेगी बात’ के अपने वादे को छोड़ दिया और कश्मीर मसले पर अलगाववादियों से बातचीत करने की बजाय टकराव का रास्ता अपना लिया है। 

अब्दुल्ला ने कहा ‘मुफ्ती साहब की सरकार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली को सफल बनाने के लिए सैंकडों लोगों को हिरासत में लिया और इसकदर धरपकड़ की गई कि सामान्य जनजीवन बाधित हो गया। 
omar abdullah

उन्होंने कहा कि पीडीपी-भाजपा सरकार जनता की राजनीतिक आकांक्षाओं और मूलभूत विकास की जरूरतों को पूरा करने में नाकाम रही है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो