scriptसुरक्षा व्यवस्था में चूक के कारण पंजाब में घुसे आतंकी: बीएसएफ | terrorist entered in Punjab due to gaffe in security: BSF | Patrika News

सुरक्षा व्यवस्था में चूक के कारण पंजाब में घुसे आतंकी: बीएसएफ

locationगुरदासपुरPublished: Jul 29, 2015 10:52:00 am

बीएसएफ ने बताया है कि आतंकी घटनाओं से निपटने के लिए उनकी तैयारी जम्मू-कश्मीर जैसी फुलप्रूफ नहीं थी

BSF

BSF

गुरदासपुर। दीनानगर थाने में हुए आतंकी हमले को लेकर सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने अपनी चूक मान ली है। बीएसएफ ने बताया है कि आतंकी घटनाओं से निपटने के लिए उनकी तैयारी जम्मू-कश्मीर जैसी फुलप्रूफ नहीं थी। इसी के कारण आतंकी हमारे देश में घुस गए।
बीएसएफ सूत्रों का कहना है कि पूरी तैयारी और चेकिंग के बावजूद भी आतंकी सीमा पर कर आ गए जिसमें कहीं न कहीं हमारी चूक है। वैसे हमारी बाड़ टूटने का कोई संकेत नहीं मिला है लेकिन इस बात के पर्याप्त सबूत मिले हैं कि आतंकी पहाड़ीपुर बीओपी की तरफ से अंदर घुसे हैं। वहां बीएसएफ निगरानी भी करती है इसके बावजूद भी वे अंदर आ गए। हालांकि उन्होंने बॉर्डर पार करने के लिए पानी का रास्ता चुना होगा। 
बीएसएफ के एक अधिकारी ने बताया कि पंजाब में अलर्ट का वैसा स्तर नहीं था जैसा पिछले अलर्ट के समय जम्मू में था। उन्होंने कहा कि इस हमले से बीएसएफ ने सबक सीख लिया है और पानी के साथ होने वाले घुसपैठ को रोकने पर काम किया जा रहा है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो