scriptCA फाइनल और CPT का रिजल्ट घोषित, यह रहे शहर के टॉपर | announced the CA final and CPT results | Patrika News

CA फाइनल और CPT का रिजल्ट घोषित, यह रहे शहर के टॉपर

locationग्वालियरPublished: Jan 17, 2017 11:35:00 pm

Submitted by:

monu sahu

 नवंबर और दिसंबर में आयोजित की गई थी सीए फाइनल और सीपीटी परीक्षा 

ca result

ca result


ग्वालियर. कहते हैं मंजिल वे ही पाते हैं जिनके सपनों में जान होती है, पंख से कुछ नहीं होता हौसलों से उड़ान होती है। कुछ ऐसा ही मौका था मंगलवार की शाम को। जब द इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट ऑफ इंडिया ने सीए फाइनल और सीपीटी एग्जाम का रिजल्ट घोषित कर दिया है। 

Image may contain: 10 people, people smiling, people standing

यह परीक्षा नवंबर और दिसंबर में आयोजित की गई थी। हर साल स्टूडेंट्स सीए में अच्छा प्रदर्शन कर रहे है। इस साल 18 से ज्यादा स्टूडेंट्स ने सीए फाइलन एग्जाम क्वालिफाई किया। वही 139 स्टूडेंट्स ने सीपीटी क्लियर किया। 

ऐसे बनते है सीए
आईसीएआई सीए की डिग्री के लिए सबसे पहले सीपीटी का आयोजन करता है। जिसमें ऑब्जेक्टिव सवाल पूछे जातें है। इसे पास करने वाले उम्मीदवारों को आईपीसीसी के दो ग्रुपं की परीक्षा को पास करना होता है। आईपीसीसी के दोनों ग्रुपों की परीक्षा पास करने के बाद कैंडीडेट्स को फाइनल में हिस्सा लेना होता है और उसके बाद सीए बनते हैं। 

आकंडा (ऑल इंडिया ) 
ग्रुप-1
अपीयर : 37200
क्लीयर-2655
प्रतिशत-7.14

ग्रुप-2
अपीयर-36896
क्लीयर-4545
प्रतिशत 12.32

बोथ ग्रुप
अपेयर-36768
क्लीयर-4256
प्रतिशत-11.57

शहर को मिले यह नए सीए

नाम-चंद्र मोहन सिंघल
Image may contain: 1 person, standing and outdoor

फादर-अशोक सिंघल
मदर-सुनीता सिंघल
स्ट्रेटजी-हार्ड वर्क के साथ हर दिन 8 घंटे की पढ़ाई
लक्ष्य-यूपीएससी ग्रुप-बोथ

नाम-प्रियंका सोनी
Image may contain: one or more people and close-up

फादर -राज कुमार सोनी
मदर-नीलम सोनी
स्ट्रेटजी-रेगुलर और फोकस स्टडी
लक्ष्य-सीए प्रेक्टिस
ग्रुप-बोथ

नाम-दमनदीप सिंह नारंग
फादर-अमरजीत सिंह नारंग
मदर-सुरेंदर कौर
स्ट्रेटजी- अपने मन के अनुसार तैयारी की वह रीविजन किया
लक्ष्य- सीए प्रेक्टिस
ग्रुप-बोथ


नाम-चेतन गोयल
फादर-कृष्णकांत गोयल
मदर-तारा देवी गोयल
स्ट्रेटजी-मल्टीपल रीविजन 
ग्रुप-सेकंड


नाम-भावना मोटवानी
फादर -अशोक मोटवानी
मदर-कोमल मोटवानी
स्ट्रेटजी- 12 घंटे पढाई और रीविजन
लक्ष्य- सीए बनना
ग्रुप-सेकंड


नाम-कार्तिक खंडेलवाल
फादर-रमेश खंडेलवाल
मदर-सरोज खंडेलवाल
स्ट्रेटजी-कॉचिंग व सेल्फ स्टडी
लक्ष्य-खुद का बिजनेस
ग्रुप-सेकंड


नाम-अंकुश गर्गफादर-विजय गर्ग
मदर-सुनीता गर्ग
स्ट्रेटजी-नोट्स बनाकर किया अघ्ययन
लक्ष्य-जॉब
ग्रुप-सेकंड


नाम-मयंक ढिंगरा
फादर -मनोहर लाल ढिंगरा
मदर- गीता ढिंगरा
स्ट्रेटजी-8 घंटे की पढ़ाई
लक्ष्य-सीए प्रेक्टिस
ग्रुप-फस्ट


नाम-चैतन्य निहलानी
फादर -ओमप्रकाश निहलानी
मदर-प्रियंका निहलानी
स्ट्रेटजी- हर विषय पर किया फोकस
लक्ष्य-बिजनेस
ग्रुप-सेकंड


नाम-स्वीटी माखीजा
फादर -दीपक माखीजा
मदर-ऊषा माखीजा
स्ट्रेटजी-मेहनत और पैरेट्स का सपोर्ट
लक्ष्य सीए प्रेक्टिस
ग्रुप-सेकंड


नाम-एकता खंडेलवाल
फादर-मोहन खंडेलवाल
मदर-माया खंडेलवाल
स्ट्रेटजी-प्रेक्टिकल पर फोकस किया
लक्ष्य-सफल सीए बनना
ग्रुप-सेकंड


नाम-कपिल अग्रवाल
Image may contain: 1 person

फादर -विष्णु अग्रवाल
मदर-निर्मल अग्रवाल
स्ट्रेटजी-कड़ी मेहनत
लक्ष्य-सीए बनना
ग्रुप-सेकंड


नाम माधुरी मूरजनीImage may contain: 1 person, selfie

पिता का नाम: गोविंद राम
माता का नाम: वंदना 
स्ट्रेटजी: हार्ड वर्क 
लक्ष्य: कॉर्पोरेट सेक्टर में जॉब
ग्रुप: फस्र्ट 


इन्होंने क्लियर किया सीपीटी
प्राची जैन, चारू श्रीवास्तव, प्रतीक जैन, यशवंत भदौरिया, अंकित शर्मा, सोनल अग्रवाल, महेंद्र परिहार, मानवी गर्ग, अक्षिता जिंदल, तलविंदर सिंह, स्वाति जैन,शिवानी बांदिल, हिमांशी साहू, मुकुंद खंडेलवाल,प्राची अरोरा, सलोनी अग्रवाल, पारस जैन, कुलदीप बंसल, श्रेष्ठा जैन, अभिलाष, ऋतु शर्मा, अर्पित अग्रवाल, राज कुमार , माधवी बंसल, दिपांशु गुप्ता, रूपाली गर्ग सहित 139 ने सीपीटी क्लीयर किया है। 


“पिछले साल से रिजल्ट काफी अच्छा रहा। स्टूडेंट्स इस फील्ड में तेजी से उभर कर आ रहे है। ऐसे स्टूडेंट्स जिन्होंने सीपीटी पास किया है वह दोगुना मेहनत से आईपीसीसी की तैयारी में जुट जाएं।” 
सीए अजय सिंघल, चैयरमेन आईसीएआई ग्वालियर ब्रांच


“रिजल्ट अच्छा है। लेकिन फस्र्ट ग्रुप का रिजल्ट टफ रहा। स्टूडेंट्स मेहनत करत रहें। जिन स्टूडेंट्स का एग्जाम क्लियर नहीं हुआ है वे हिम्मत नहीं हारें और खुद पर विश्वास और मेहनत से आगे बढ़ते रहें।”
सीए राजेद्र खटवानी सिकासा चेयरमैन 


loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो