scriptपोस्टर से दिया हम सब एक हैं का संदेश | by poster gave message that we are one | Patrika News
ग्वालियर

पोस्टर से दिया हम सब एक हैं का संदेश

यूथ फेस्ट के दूसरे दिन की शुरूआत एकल गायन से हुई। इसके बाद सुगम संगीत, पोस्टर मेकिंग, रंगोली, एकल नृत्य, सामूहिक लोक नृत्य, कार्टूनिंग एवं कोलाज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

ग्वालियरOct 24, 2016 / 02:11 am

rishi jaiswal

program photo

program photo

ग्वालियर. यूथ फेस्ट के दूसरे दिन की शुरूआत एकल गायन से हुई। इसके बाद सुगम संगीत, पोस्टर मेकिंग, रंगोली, एकल नृत्य, सामूहिक लोक नृत्य, कार्टूनिंग एवं कोलाज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। स्टूडेंट्स ने नृत्य एवं गायन की प्रस्तुति से खूब तालियां बटोरीं। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि खगेन्द्र भार्गव एवं अध्यक्षता कुलपति प्रो. स्वतंत्र शर्मा ने की। प्रतियोगिता के समापन पर अतिथियों ने प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र एवं शील्ड प्रदान की। 
इस अवसर पर कुलसचिव डॉ. कृष्णकांत शर्मा, मनीष करवड़े आदि उपस्थित थे। 

ये रहे विजेता 
महाविद्यालय स्तर :
एकल गायन : प्रथम इंदौर, द्वितीय ग्वालियर, तृतीय उज्जैन
सुगम संगीत : प्रथम ग्वालियर, द्वितीय सागर, तृतीय उज्जैन
समूह गान : प्रथम ग्वालियर, द्वितीय उज्जैन
एकल वादन परकुशन : प्रथम सागर, द्वितीय ग्वालियर
एकल वादन नॉन परकुशन : प्रथम ग्वालियर, द्वितीय उज्जैन, तृतीय इंदौर
एकल शास्त्रीय नृत्य : प्रथम ग्वालियर, द्वितीय उज्जैन
समूह लोक नृत्य : प्रथम ग्वालियर
वाद विवाद : प्रथम ग्वालियर
वक्ता : प्रथम इंदौर, 
द्वितीय ग्वालियर
प्रश्नोत्तरी : प्रथम ग्वालियर
स्कूल स्तर
एकल शास्त्रीय गायन : प्रथम सागर, द्वितीय ग्वालियर, तृतीय इंदौर
सुगम संगीत : प्रथम इंदौर, द्वितीय उज्जैन, तृतीय ग्वालियर
समूह गान भारतीय : प्रथम सागर, द्वितीय ग्वालियर, तृतीय इंदौर
एकल वादन परकुशन : प्रथम सागर, द्वितीय ग्वालियर, तृतीय इंदौर
एकल वादन नॉन परकुशन : प्रथम इंदौर
एकल शास्त्रीय नृत्य : प्रथम सागर, द्वितीय इंदौर, तृतीय उज्जैन
समूह लोक नृत्य : प्रथम इंदौर, द्वितीय ग्वालियर
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो