scriptगैंती से तोड़े ताले, सीसीटीवी में नजरबंद हुई वारदात | Injured locks, CCTV detained | Patrika News

गैंती से तोड़े ताले, सीसीटीवी में नजरबंद हुई वारदात

locationग्वालियरPublished: Jul 24, 2017 12:18:00 am

Submitted by:

avdesh shrivastava

शिर्डी साईं बाबा के दर्शन करने गए इलेक्ट्रिक कारोबारी के घर को चोरों ने
ताले चटका दिए। दो दिन सूने मकान की रैकी कर चोर घर में घुसा। ताले तोडऩे
के लिए छत से गैंती, फावड़ा उठाकर लाया। उसे पता था घर में कोई नही  है तो
इत्मिनान से  अलमारियां खोलकर जेवर, पैसा और कीमती सामान चुराया। कारोबारी
के घर में सीसीटीवी कैमरे  लगे हैं, इसलिए चोर की हरकत रिकॉर्ड हो गई।

Injured locks, CCTV detained

Injured locks, CCTV detained

ग्वालियर. शिर्डी साईं बाबा के दर्शन करने गए इलेक्ट्रिक कारोबारी के घर को चोरों ने ताले चटका दिए। दो दिन सूने मकान की रैकी कर चोर घर में घुसा। ताले तोडऩे के लिए छत से गैंती, फावड़ा उठाकर लाया। उसे पता था घर में कोई नही है तो इत्मिनान से अलमारियां खोलकर जेवर, पैसा और कीमती सामान चुराया। कारोबारी के घर में सीसीटीवी कैमरे लगे हैं, इसलिए चोर की हरकत रिकॉर्ड हो गई। कारोबारी ने कैमरों को मोबाइल से कनेक्ट कर रखा है, रविवार रिकॉर्डिंग चेक की तो उन्हें चोरी का पता चला। महाराणाप्रताप नगर में रहने वाले इलेक्ट्रिक सामान कारोबारी संदीप और संजय अग्रवाल के घर में चोरी हो गई। संजय और संदीप हर साल शिर्डी साईं बाबा के दर्शन करने जाते हैं। इस बार 19 जुलाई को परिवार सहित शिर्डी गए थे। 21 जुलाई की रात करीब 2 बजकर 10 मिनट पर चोर बाउंड्री फांदकर उनके घर में घुसा। अंदर कमरों के दरवाजे बंद थे तो छत पर गया वहां रखी गैंती फावड़ा और ईटें उठाकर लाया। ताला तोडऩे में आवाज नहीं हो इसलिए किवाड़ में ईंट फंसाकर गैंती से ताला चटकाया। फिर अंदर आकर अलमारियों से पैसा और जेवर समेटकर भाग गया। अमित बसंल निवासी महाराणा प्रताप नगर ने बताया संदीप बंसल के घर में सीसीटीवी कैमरे लगे हैं। इंटरनेट के जरिए संदीप और संजय ने कैमरे को मोबाइल से कनेक्ट कर रखा है। रविवार को उन्होंने मोबाइल पर घर की स्थिति चैक की तो कमरे का दरवाजा खुला दिखा तो उन्हें फोन कर कुछ लोगों को घर भेजा। यहां आकर पता चला चोरी हो चुकी है। संदीप और संजय 26 जुलाई को वापस लौटेंगे तब चोरी गई रकम का पता चलेगा। फोन पर उनसे बातचीत में पता चला है कि गुल्लक में करीब 50 हजार रुपए थे, इसके अलावा काफी पैसा जेवर भी था।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो