scriptअत्याधुनिक सुविधा देने के लिए रेलवे स्टेशन पर बनेगा VIP लाउंज | VIP lounge built at railway statio gwalior with high class facilities | Patrika News
ग्वालियर

अत्याधुनिक सुविधा देने के लिए रेलवे स्टेशन पर बनेगा VIP लाउंज

मुसाफिरों को अत्याधुनिक सुविधा देने के लिए रेलवे पुरानी व्यवस्थाओं को बदलने में जुटा है। एयरपोर्ट की तर्ज पर रेलवे स्टेशन पर भी वीआईपी लाउंज बनाए जाएंगे।

ग्वालियरAug 24, 2016 / 08:43 am

Gaurav Sen

irctc vip lounge

irctc vip lounge

ग्वालियर। मुसाफिरों को अत्याधुनिक सुविधा देने के लिए रेलवे पुरानी व्यवस्थाओं को बदलने में जुटा है। एयरपोर्ट की तर्ज पर रेलवे स्टेशन पर भी वीआईपी लाउंज बनाए जाएंगे।

 नॉर्थ सेंट्रल रेलवे के कुछ स्टेशनों पर यात्रियों के लिए वीआईपी लाउंज बनेंगे। इसके लिए जल्द ही स्टेशनों का सर्वे किया जाएगा। ग्वालियर रेलवे स्टेशन पर यह सुविधा मिलेगी। इसके लिए रेलवे प्लेटफॉर्म नंबर-1 पर जगह देगा। रेलवे सूत्रों का कहना है कि आगरा स्टेशन पर लाउंज बनकर तैयार है। मथुरा और झांसी स्टेशन पर भी यह सुविधा मिलेगी। 

कुछ ऐसा होगा लाउंज, प्लेटफॉर्म नंबर 1 पर दी जाएगी जगह
200 करीब लोगों की 
इनमें यात्रियों को खाने-पीने से लेकर तकनीकी सुविधा मिलती हैं

आईआरसीटीसी वीआईपी लाउंज का संचालन करेगा। खाने-पीने के स्टॉल होंगे।
सामान पहुंचाने के लिए लगेज ट्रॉली मिलेगी।

वॉशरूम की सुविधा 
साउंड सिस्टम व एलईडी भी होंगी

बैठने की क्षमता घंटे के हिसाब से शुल्क
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर वीआईपी लाउंज में 150 रुपए प्रति 2 घंटे शुल्क है। इसमें चाय, कॉफी यात्री को मिलती है। वहीं 250 रुपए प्रति 2 घंटे के शुल्क में लंच या डिनर को शामिल किया गया है। वीआईपी लाउंज में फीस के साथ स्नैक, पानी, कॉपी व चाय आदि व्यवस्था होगी। हालांकि अभी यहां की रेट तय नहीं है। 

कुछ स्टेशनों पर सुविधा शुरू कर दी है। यहां आधुनिक सुविधा मुहैया कराई जा रही है। इसका विस्तार होगा।
विजय कुमार, सीपीआरओ 

Hindi News/ Gwalior / अत्याधुनिक सुविधा देने के लिए रेलवे स्टेशन पर बनेगा VIP लाउंज

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो