scriptबाड़ा बनाकर सरकारी जमीन पर अतिक्रमण | The big building on government land encroachment | Patrika News

बाड़ा बनाकर सरकारी जमीन पर अतिक्रमण

locationजयपुरPublished: Dec 13, 2015 03:03:00 am

Submitted by:

afjal

क्षेत्र के माखुपुरा स्थित रीको क्षेत्र में खाले पड़े भूखंड पर लोगों ने अवैध रूप से बाड़े बनाकर कब्जे करने शुरू कर दिए हैं। विभागीय उदासीनता के चलते सरकार की जमीन अतिक्रमण की भेंट चढ़ रही है। हाईवे से सटा होने की वजह से भू- माफियाओं ने टेढ़ी नजरें जमा रखी है। 

क्षेत्र के माखुपुरा स्थित रीको क्षेत्र में खाले पड़े भूखंड पर लोगों ने अवैध रूप से बाड़े बनाकर कब्जे करने शुरू कर दिए हैं। विभागीय उदासीनता के चलते सरकार की जमीन अतिक्रमण की भेंट चढ़ रही है। हाईवे से सटा होने की वजह से भू- माफियाओं ने टेढ़ी नजरें जमा रखी है। 

कइयों ने करवा लिया निर्माण
रीको में बने जीएलआर के आसपास खाली पड़ी भूमि पर लोगों ने कब्जा करते हुए पक्के निर्माण करने शुरू कर दिए। आसपास किसी प्रकार का कारखाना नहीं होने के कारण खाली पड़े भूखंड को हड़पा जा रहा है। विभागीय अधिकारियों की नजरों में मामला होने के बाद भी कार्रवाई को कदम नहीं उठाए गए।

चारा डालने का बहाना
प्रभावशाली लोगों ने ऐसे भूखंडों पर कब्जा करने का नया तरीका भी इजाद कर लिया है। पशुओं को चारा डालने का बहाना बनाकर इन पर धीरे-धीरे कब्जा जमाया जा रहा है। यहां चारा बेचने का धंधा भी आसानी से किया जाता है, नीत रोज गाडिय़ा भी खाली की जाती है। 

बिना रोक-टोक के चलने वाले इस कार्य की बदौलत विभाग की खाली पड़ी जमीन पर कब्जा भी हो रहा है।

मेले की वजह से खुला पड़ा है भूखंड
क्षेत्र का माखुपुरा क्षेत्र जहां क्षेत्र का एकमात्र पशु मेला भी आयोजित होता है, इस दौरान पशुपालक भी रीको की जमीन के पास स्थित जलदाय विभाग की टंकियो के आस-पास खाली पड़े भूखंड पर पशुओ को लेकर विश्राम करते है। इस कारण यह भूखंड अभी तक खाली पड़ा है। अब कब्जा करने के बाद भी अतिक्रमण हटाने को लेकर प्रशासन ने कार्रवाई नहीं की है।

कार्रवाई करेंगे…
रीको क्षेत्र में अतिक्रमण का अगर कोई मामला सामने आया तो कार्रवाई कर हटाया जाएगा। रीको के खाली पड़े भूखंड पर किसी भी व्यक्ति को बैठने की इजाजत नहीं दी जाएगी। 
– खुशीराम मीणा, सहायक अभियन्ता, रीको जालोर
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो