scriptसामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सुरक्षाविहीन | Community Health Centers defenseless | Patrika News

सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सुरक्षाविहीन

locationहरदाPublished: Oct 22, 2015 11:04:00 pm

सैकड़ों मरीजों को
उपचार देने वाला सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सुरक्षाविहीन है। बडे परिसर में
स्थिति केन्द्र मे बाउंड्रीवॉल का अभाव है

Harda photo

Harda photo

खिरकिया। सैकड़ों मरीजों को उपचार देने वाला सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सुरक्षाविहीन है। बडे परिसर में स्थिति केन्द्र मे बाउंड्रीवॉल का अभाव है। पहले बाउंड्रीवॉल निर्माण कराने की मांग कई बार उठ चुकी है, लेकिन अभी तक निर्माण नहीं कराया गया है।

रोगी कल्याण समिति की बैठकों में भी प्रस्ताव लिए जा जुके हैं। केंद्र परिसर, बायपास मार्ग, बस स्टैंड मार्ग एवं जनपद पंचायत क्षेत्र से जुड़ा हुआ है। बाउंड्रीवॉल के बिना केंद्र परिसर मवेशी विचरण करते हैं। चार पहिया चालकों द्वारा परिसर मे ही वाहनों की पाकिंüग कर दी जाती है। पूर्व में संभागीय कमिश्नर एवं कलेक्टर द्वारा भी निरीक्षण के दौरान केंद्र की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए बाउंड्रीवॉल बनाने निर्देश दिए गए थे।

बढ़ेगा राजस्व
स्वास्थ्य केंद्र को सुरक्षा देने की दृष्टि से बाउंड्रीवॉल का निर्माण जरूरी हो गया है। बाउंड्रीवॉल के बजाए दुकानों का निर्माण हो जाता है तो केंद्र की सुरक्षा के साथ स्वास्थ्य विभाग को राजस्व भी मिलेगा। केन्द्र रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, मुख्य बाजार क्षेत्र मे स्थित है। ऎसे मे दुकानों का निर्माण लाभदायक हो सकता है।

शराबियों का आतंक
केंद्र परिसर के बाजू से शराब दुकान संचालित की जा रही है। बाउंड्रीवॉल के न होने से शराबी अक्सर परिसर में ही बैठकर शराब पीते हैं। नशे में धुत शराबी उत्पात मचाते हंै, जिससे मरीज व उनके परिजन भी परेशान रहते हैं। चिकित्सकों एवं अस्पताल स्टॉफ को इनकी नाराजगी का सामना करना पड़ता है।

बाउंड्रीवॉल के स्थान पर दुकानों का निर्माण भी किया जा सकता है। प्रतिवर्ष पीआईसी मे प्रस्ताव भेजा जाता है। पूर्व में स्टीमेट बनाकर भेजे हंै, लेकिन अभी तक स्वीकृति नहीं मिल पाई है। फिर भी प्रयास किए जा रहे हैं।डॉ. आरके विश्वकर्मा, बीएमओ खिरकिया
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो