scriptवेतन को तरसे कर्मचारी | Crave to pay employee | Patrika News

वेतन को तरसे कर्मचारी

locationहरदाPublished: Apr 20, 2015 11:17:00 pm

 विकासखंड में स्वास्थ विभाग में कार्यरत
संविदा मलेरिया कर्मचारी एमपीडब्ल्यू को पिछले छह महीने से वेतन नहीं मिला है

Harda photo

Harda photo

टिमरनी। विकासखंड में स्वास्थ विभाग में कार्यरत संविदा मलेरिया कर्मचारी एमपीडब्ल्यू को पिछले छह महीने से वेतन नहीं मिला है।

सोमवार को वेतन दिए जाने की मांग को लेकर संविदा स्वास्थ कर्मियों ने खंड चिकित्साधिकारी के नाम आवेदन मेडिकल ऑफिसर को दिया। आवेदन के माध्यम से कर्मचारियों ने बताया कि उन्हे विगत 6 माह से वेतन नहीं दिया गया है।

विकासख्ंाड के अंतर्गत आने वाले कार्य क्षेत्र में सभी स्वास्थ कर्मियों के पास आठ से दस ग्राम हैं, जिसका भ्रमण उन्हेें स्वयं के व्यय पर करना पड़ रहा है। लेकिन अब इसमें भी समस्या आ रही है। वेतन नहीं मिलने से परेशानियों से जूझना पड़ रहा है।आवेदन के माध्यम से स्वास्थ कर्मियों ने बीएमओं से मांग की है कि उन्हें कार्य क्षेत्र से हटाकर कार्यालयीन कार्य में ही संलग्न किया जाए और शीघ्र वेतन दिलाया जाए। समस्या का निराकरण नहीं होने की स्थिति में संविदा स्वास्थकर्मियों द्वारा 5 मई से बेमियादी हड़ताल शुरू करेंगे। मांग करने वालों में रवीन्द्र ठाकुर, गुलफाम ठाकुर, अभय बडकुड़, राघव गुहा शामिल है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो