scriptमुफ्त में होगी यूरोलॉजी और जनरल सर्जरी | Free will in urology and general surgery | Patrika News

मुफ्त में होगी यूरोलॉजी और जनरल सर्जरी

locationहरदाPublished: Jan 14, 2017 08:40:00 pm

Submitted by:

gurudatt rajvaidya

आठ अमेरिकन डॉक्टर करेंगे रोगियों के ऑपरेशन

urology and general surgery

urology and general surgery

हरदा। संत हिरदाराम नगर स्थित सेवा सदन नेत्र चिकित्सालय भोपाल में 16 फरवरी को 86 वें नि:शुुल्क यूरोलॉजी एवं जनरल सर्जरी शिविर का आयोजन किया जाएगा। सेवा सदन नेत्र चिकित्सालय समन्वयक रवि प्रकाश रमानी ने बताया शिविर में अमेरिका के डॉ. ब्रेन्डन डगलस मूत्र व्याधियों से पीडि़त रोगियों के प्रोस्टेट और पथरी रोग के ऑपरेशन करेंगे। डॉ. जिल अरगनब्राइट द्वारा थायराइड, घेंघा रोग तथा चेहरे एवं गले की गठानों वाले रोगियों के ऑपरेशन किए जाएंगे। इसी प्रकार डॉ. जैफरी डिल्लो जन्मजात कटे होंठ, तालू और जलने के बाद त्वचा के दाग मिटाने से संबंधित रोगियों के ऑपरेशन करेंगे। अन्य जनरल सर्जरी डॉ. टेमी नेब्लाक और डॉ. जोएल डेविड द्वारा की जाएंगी। शिविर में भारतीय मूल की तीन अमेरिकन निश्चेतना विशेषज्ञ डॉ. राधा सुखानी, डॉ. प्रतिभा खरे और डॉ. नैना सभरवाल भी आएंगी। अमेरिका के दक्ष 18 पैरामेडिको कर्मचारी भी सेवाएं देंगे। शिविर में आने वाले रोगियों की सभी जांचें, पैथालॉजी, इमेजिंग जांचें, स्वास्थ्य परीक्षण, दवाइयां, ऑपरेशन, अस्पताल में भर्ती करना, भोजन, फल तथा ऑपरेशन पष्चात की देखभाल नि:शुल्क की जाएगी।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो