scriptदेखें चौदह साल बाद कितने बढ़े शकर के दाम | See how the price of fourteen years later has grown sugar | Patrika News

देखें चौदह साल बाद कितने बढ़े शकर के दाम

locationहरदाPublished: Dec 03, 2016 09:28:00 pm

Submitted by:

gurudatt rajvaidya

विकासखंड में 23 हजार 60 परिवार होंगे प्रभावित

sugar

sugar

टिमरनी. राशन दुकान से गरीबों को मिलने वाली शकर के दाम प्रति किलो साढ़े छह रुपए बढ़ा दिए गए हैं। राशन कार्ड पर से शकर 13.50 रुपए प्रति किलो दी जा रही है, जो जनवरी से नई दर लागू होने के बाद २० रुपए प्रति किलो मिलेगी। विकासखंड में 23060 ऐसे परिवार हैं, जो शासकीय राशन दुकान से शकर प्राप्त करते हैं। जानकारी के अनुसार शकर की बढ़ी हुई कीमत एक जनवरी से लागू होने की बात खाद्य कह रहा है। दाम बढ़ जाने से परिवारों के सामने एक ओर आर्थिक संकट खड़ा हो जाएगा। जानकारी के अनुसार वर्ष 2002 के बाद अब शकर की कीमत बढ़ाई गई है। चौदह साल पहले 13.50 रुपए प्रति किलो कीमत तय की गई थी। तब शकर का बाजार मूल्य 19 रुपए था। राज्य शासन ने खुली निविदा पद्धति से शकर क्रय कर सार्वजनिक वितरण में पात्र हितग्राहियों के लिए शकर वितरण की उपभोक्ता दर समय अंतराल और बाजार की स्थितियों को देखते हुए 13.50 रुपए प्रतिकिलो से बढ़ाकर 20 निर्धारित कर दी गई है। सार्वजिक वितरण प्रणाली के अंतर्गत हितग्राहियों को आगामी जनवरी माह से 20 रुपए प्रतिकिलो के हिसाब से शकर वितरण किए जाने की बात कही जा रही है। विकासखंड में 83 शासकीय उचित मूल्य की दुकाने है, जिनके अंतर्गत 23060 पात्र हितग्राही है।
इनका कहना है…
आगामी जनवरी माह से हितग्राहियों को 20 रुपए प्रतिकिलो के हिसाब से शकर के वितरण करने की जानकारी मिली है। फिलहाल लिखित में कोई आदेश प्राप्त नहीं हुआ है।
-आशीष आजाद, कनिष्ठ खाद्य आपूर्ति अधिकारी
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो