scriptनगर पालिका लगाएगी शहर में पांच हजार पौधे | The municipality will set up five thousand saplings in the city | Patrika News

नगर पालिका लगाएगी शहर में पांच हजार पौधे

locationहरदाPublished: Oct 02, 2015 10:38:00 pm

नगर को स्वच्छ,
स्वस्थ्य एवं हरा-भरा बनाए रखने के लिए नगर पालिका द्वारा चलाई जा रही “मेरा परिवार
मेरा पेड़” योजनातंर्गत शुक्रवार को चौबे कॉलोनी में 15 वृक्षों का रोपण किया गया

Harda photo

Harda photo

हरदा। नगर को स्वच्छ, स्वस्थ्य एवं हरा-भरा बनाए रखने के लिए नगर पालिका द्वारा चलाई जा रही “मेरा परिवार मेरा पेड़” योजनातंर्गत शुक्रवार को चौबे कॉलोनी में 15 वृक्षों का रोपण किया गया।

सांसद प्रतिनिधि सुरेंद्र जैन ने बताया कि शहर के तीसों वार्डो में लगभग पांच हजार पौधे लगाने का लक्ष्य रखा गया है। इसके लिए वार्डो से पौधे लगाने के लिए फार्म भरवाए जा रहे हैं। इसी के तहत कॉलोनी में बालिका अक्षरा गौर, भावना गौर, राधिका राजपूत तथा तुषार गौर के हाथों 15 पौधे रोपित किए गए। साथ ही कॉलोनी के लोगों को इनके संरक्षण का संकल्प दिलाया।

उन्होंने बताया कि पौधों की सुरक्षा के लिए लोहे के ट्रीगार्ड भी लगाए जा रहे हैं, ताकि मवेशी इन्हें नुकसान नहीं पहुंचा सके। इस दौरान नागरिकों ने वार्ड में सड़क, नाली सहित अन्य समस्याओं को रखा, जिस पर उन्होंने जल्द ही निराकरण का आश्वासन दिया। पौधरोपण के समय जैन के साथ अजय खरे, ऋषि सोनकर, उमाशंकर शर्मा सहित अन्य उपस्थित थे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो