scriptहरदा @ मोबाइल एप लांच करेगा आयोग, पहली बार ईवीएम में लगेगी प्रत्याशियों की फोटो | the State Election Commission will launch Mobile app, will look at the candidates first photo of EVM | Patrika News

हरदा @ मोबाइल एप लांच करेगा आयोग, पहली बार ईवीएम में लगेगी प्रत्याशियों की फोटो

locationहरदाPublished: Dec 03, 2016 08:40:00 pm

Submitted by:

gurudatt rajvaidya

निकाय
चुनाव में बदलाव की प्रयोगशाला रहेगा नपा आम चुनाव, राज्य निर्वाचन आयोग
के आयुक्त आर. परशुराम ने मीडिया से चर्चा में दी जानकारी, मतदाता सूची
ऑनलाइन देख सकेंगे आमजन

Mobile app

Mobile app

हरदा। राज्य निर्वाचन आयोग नगरीय निकाय चुनाव में व्यवस्थागत बदलाव किस तरह करेगा इसकी प्रयोगशाला हरदा नपा चुनाव को बनाया गया है। इस चुनाव में आयोग बहुउपयोगी मोबाइल एप लांच करने के साथ ही ईवीएम में अध्यक्ष व पार्षद प्रत्याशी के फोटो भी लगाएगा। मोबाइल एप मतदान केंद्र की जानकारी तक देगा। इस पर मतदाता का नाम सर्च करते ही यह सामने आ जाएगा कि केंद्र कौनसा है। उसकी दिशा किस ओर है। दूरी के साथ ही वहां पहुंचने वाले समय की जानकारी भी एप पर मिलेगी। इसके माध्यम से मतदाता पर्ची भी निकलेगी। आयुक्त के मुताबिक इसमें प्रत्याशियों से जुड़ी जानकारी व आयोग से दी जाने वाली सूचनाओं को भी देने के प्रयास किए जाएंगे। इस दिशा मेंं काम चल रहा है। चर्चा के दौरान कमिश्नर उमाकांत उमराव, आईजी रवि गुप्ता, कलेक्टर श्रीकांत बनोठ, एसपी आदित्य प्रताप सिंह, आयोग के गिरीश मिश्रा व प्रदीप शुक्ला मौजदू थे।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो