scriptझारखंडः रेल लाइन निर्माण कंपनियों के बेस कैंप पर उग्रवादी हमला | Hazaribagh: Railway line construction companies base camp attack | Patrika News
हजारीबाग

झारखंडः रेल लाइन निर्माण कंपनियों के बेस कैंप पर उग्रवादी हमला

शहर क्षेत्र में स्थित रेल लाइन
के निर्माण कार्य में लगी दो कंपनियों के बेस कैंप देर रात अज्ञात हमलावरों
ने हमला कर दिया…

हजारीबागApr 27, 2016 / 06:24 pm

श्रीबाबू गुप्ता

Nandini airbases on high alert

Attack: Nandini airbases on high alert

बरकाकाना। शहर क्षेत्र में स्थित रेल लाइन के निर्माण कार्य में लगी दो कंपनियों के बेस कैंप देर रात अज्ञात हमलावरों ने हमला कर दहशत का माहौल खड़ा कर दिया। बताया गया है कि हमलावरों की संख्या 6 थी जिन्होंने कंपनी के कर्मचारियों के साथ मारपीट भी की।

जानकारी के अनुसार यह दोनों ही कंपनियां बरकाकाना ओपी क्षेत्र के मसमोहना व सिद्धवार में स्थित हैं। हमले के दौरान बीकेबी व क्लासिक कंपनी के बेस कैंप में कार्यरत कई कर्मचारियों के साथ मारपीट की और काम बंद करने की धमकी दी।

मौजूद कर्मचारियों ने बताया है कि अपराधी खुद को टीपीसी उग्रवादी संगठन का सदस्य बता रहे थे। एक अपराधी खुद को टीपीसी का विक्रम बता रहा था। फिलहाल पुलिस इस मामले में जांच करने की बात कह रही है।

Hindi News/ Hazaribagh / झारखंडः रेल लाइन निर्माण कंपनियों के बेस कैंप पर उग्रवादी हमला

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो