scriptएक अप्रैल से रेलवे में होंगे कई बड़े अहम बदलाव | Many changes in railway from first april | Patrika News
हजारीबाग

एक अप्रैल से रेलवे में होंगे कई बड़े अहम बदलाव

इस वर्ष एक अप्रैल से भारतीय रेलवे में कई महत्वपूर्ण और बड़े बदलाव प्रभावी हो जाएंगे…

हजारीबागMar 29, 2016 / 08:54 pm

श्रीबाबू गुप्ता

Semi high speed train

train Bilaspur to Nagpur

हजारीबाग। इस वर्ष एक अप्रैल से भारतीय रेलवे में कई महत्वपूर्ण और बड़े बदलाव प्रभावी हो जाएंगे। इसमें प्रमुख तो यह भी है कि थर्ड एसी कोच बढ़ाने के लिए देश की 21 में से सात राजधानी एक्सप्रेस से पेंट्रीकार की एक-एक बोगियां हटा दी जाएंगी।

इसके तहत टाटानगर स्टेशन के जनरल टिकट केंद्र में ऑटोमेटिक टिकट वेंडिग मशीन काम करना शुरू कर देगी। साथ ही मोबाइल से 139 नंबर पर फोन करके भी यात्री अपना आरक्षित टिकट रद्द करा सकेंगे।

विकलांगों, महिलाओं और वरिष्ठ नागरिकों के लिए स्लीपर और थर्ड एसी श्रेणियों में दो-दो सीटें बढ़ेंगी। टिकट बुकिंग के समय बच्चों के लिए अतिरिक्त बर्थ लेने पर बड़ों के बराबर किराये का भुगतान करना होगा।

Hindi News/ Hazaribagh / एक अप्रैल से रेलवे में होंगे कई बड़े अहम बदलाव

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो