scriptअदरक एक फायदें अनेक,दमा समेत गठिया करे दूर | Ginger cure asthma and airthrities | Patrika News
रोग और उपचार

अदरक एक फायदें अनेक,दमा समेत गठिया करे दूर

अदरक का रस आमाशय के छिद्रों में जमे कच्चे रस एव  कफ को यथा बड़ी आँतों में जमे आंव को पिंघलाकर बाहर निकल देता है

Nov 25, 2015 / 04:49 pm

राखी सिंह

ginger

ginger

 अदरक का उपयोग हर रसोई में किया जाता है खासकर सर्दियों में इसका ज्यादा प्रयोग किया जाता है।अदरक के सेवन से बहुत सारे लाभ है लेकिन क्या आप इसके गुणों से भलीभांति परिचित है?

 शरीर में जब कच्चा रस (आम) बढ़ता है या लम्बे समय तक रहता है तब अनेक रोग उत्पन्न होते है। अदरक का रस आमाशय के छिद्रों में जमे कच्चे रस एव कफ को यथा बड़ी आँतों में जमे आंव को पिंघलाकर बाहर निकल देता है तथा छिद्रों को स्वच्छ कर देता है, पाचन तंत्र स्वस्थ बनता है। यह लार एव आमाशय का रस दोनों की उत्पत्ति बढ़ता है , जिससे की वजह से भोजन का पाचन बढ़िया होता है एवं अरुचि दूर होती है।

वायुनाशक , स्वास्थ्य भूख वर्धक प्रयोग
रोज भोजन से पहले अदरक को बारीक़ टुकड़े टुकड़े करके सेंधा नमक के साथ लेने से पाचक रस बढ़कर अरुचि मिटती है। वायु भी नहीं बनती व भूख भी खुलकर लगती है। जिससे स्वास्थ्य अच्छा बना रहता है। ईरान की शाहिद सौगदी युनिवर्सिटी ऑफ मेडिकल साइंसेज के शोधकर्ताओं ने अपने अध्ययन में माना है कि अदरक के सेवन से डायबिटीज टाइप 2 के खतरे को काफी हद तक कम किया जा सकता है।

श्वास संबंधी बीमारी करे दूर

अदरक में मौजूद एंटीऑक्सीडेंट्स इसे एलर्जी व संक्रमण से लड़ने में फायदेमंद बनाते हैं। ऐसे में अदरक का नियमित रूप से सेवन श्वास संबंधी रोगों के मरीजों की सेहत के लिए फायदेमंद है। अदरक के जूस में मेथी दाना और शहद मिलाकर सेवन करने से दमा के मरीजों को काफी राहत मिलती है।

गठिया करे दूर
कुछ शोधों की मानें तो माइग्रेन के दर्द के दौरान सिर पर अदरक का पेस्ट लगाने से राहत मिलती है। यह लेप सिर के हिस्से में रक्त संचार तेज करता है जिससे दर्द में तुरंत आराम मिलता है।इतना ही नहीं, नहाने के पाने में इसका रस मिलाकर नहाने से जोड़ों के दर्द की दिक्कत भी दूर होती है। इसीलिए यह गठिया के मरीजों के ल‌िए फायदेमंद है।

Home / Health / Disease and Conditions / अदरक एक फायदें अनेक,दमा समेत गठिया करे दूर

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो