scriptआंखों की खोई चमक वापिस लाने के नेचुरल टिप्स | Natural tips to get sparkling eyes | Patrika News

आंखों की खोई चमक वापिस लाने के नेचुरल टिप्स

Published: Oct 02, 2015 01:40:00 pm

आंखों की खूबसूरती वापिस
लौटाने में कैसे मददगार साबित होते है घरेलू उत्पाद,जानिए।

eye

eyee

आज की भागदौड़ भरी कामकाजी जिंदगी में आपके शरीर को बहुत कुछ सहना पड़ता है और इसमें भी सबसे ज्यादा परेशानियों का सामना करना पड़ता है आपकी आंखों को।देर रात तक कम्पयूटर पर काम करने और सुबह जल्दी उठने के चक्कर में नींद पूरी नहीं हो पाती जिसका सीधा असर आंखों पर ही पड़ता है।



ज्यादा देर तक काम करने या जागने के कारण आंखों में थकावट महसूस होने लग जाती है। इससे आपकी आंखों की प्राकृतिक चमक गायब होने लगती है और आपकी आंखें मायूस नजर आने लगती है। आइए जानते है आंखों की खोई चमक वापिस लाने के ये नेचुरल टिप्स।



1. खीरा
खीरा आंखों के लिए फायदेमंद होता है क्योंकि इसकी तासीर ठंडी होती है। यह आंखों की थकान दूर करता है। आंखों के नीचे आए डार्क सर्कल्स को भी खीरें के प्रयोग से ही मिटाया जा सकता है क्योंकि खीरे में मौजूद पानी बहुत उपयोगी होता है। जितना हो सके सलाद में खीरे का प्रयोग करें और इसके स्लाइस करके अपनी आंखों पर 10 मिनट तक रखें।



2.दूध
ठंडा दूध आंखों के लिए फायदेमंद होता है,अगर आप आंखों में थकान महसूस करते है तो दूध से आंखों को रिलेक्स कर सकते है। एक कप दूध ठंडा करें और उसमें कुछ कॉटन बॉल्स डालकर थोड़ी देर तक भीगने दें। अब इन कॉटन बॉल्स को दूध से निकालकर अपनी आंखों पर रख लें और करीब 15 मिनट लेट जाएं फिर आंखों को ताजा पानी से धो लें।



3. आलू के टुकड़े
आलू के स्लाइस भी खीरे की ही तरह आंखों के लिए लाभदायक होते है। आलू में विटामिनC और पौटेशियम होता है जो शरीर में फ्लूइड को बेलेंस रखता है। खीरे की ही तरह आलू के स्लाइस को आंख पर रखने से डार्क सर्कल्स और थकान से राहत मिलती है।



4.गुलाब जल
आंखों को ठंडक देने में गुलाब जल सबसे उपयोगी है। फ्रिज में एक कटोरी गुलाब जल रख दें और इसमें कॉटन बॉल्स भिगो दें। अब आप लेटकर इन कॉटन बॉल्स को आंखों पर रख लें। ये आंखों में प्राकृतिक चमक लाता है।


loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो