scriptडिनर के 20 मिनट बाद 20 मिनट की वॉक देगी डायबिटीज से निजात | 20 minutes walk post 20 minutes of dinner will get you rid off diabetes | Patrika News
स्वास्थ्य

डिनर के 20 मिनट बाद 20 मिनट की वॉक देगी डायबिटीज से निजात

मोटापा, डायबिटीज जैसी समस्या से बचने का एक आसान उपाय डिनर के बाद 20 मिनट के अंतराल में 20
मिनट की वॉक है

Aug 03, 2015 / 02:43 pm

दिव्या सिंघल

walk

walk

आज युवा अपना ज्यादातर समय कम्प्यूटर स्क्रीन के सामने गुजारते हैं। शारीरिक श्रम की कमी के अभाव में लोग क्या खो रहे हैं, इसका अंदाजा उन्हें 40 की उम्र के बाद ही हो पाएगा। जब लाइफस्टाइल से जुड़े रोग जैसे मोटापा, डायबिटीज और दिल संबंधी रोग आदि सताने लगेंगे। इस समस्या से बचने का एक आसान उपाय डिनर के बाद 20 मिनट के अंतराल में 20 मिनट की वॉक है। आइए जानते हैं इसके फायदों के बारे में-

एसिडिटी से राहत
भोजन के बाद शरीर में गैस्ट्रिक एसिड बनने लगता है। टहलने से इनका प्रवाह बढ़कर पाचनक्रिया तेज हो जाती है। एसिडिटी व कब्ज से मुक्ति मिलती है। साथ ही पेट संबंधी रोग दूर होते हैं।

अच्छी नींद
अनिद्रा की एक वजह कम्प्यूटर स्क्रीन के सामने बैठने से आंखों पर पड़ने वाला दबाव है। भोजन के बाद वॉक से रक्तप्रवाह बढ़ता है और तनाव कम होने से गहरी नींद आती है। इससे दिमाग को पूरी तरह से आराम मिलता है और शरीर के अंगों को अपनी क्षतिपूर्ति करने का मौका मिलता है।

Home / Health / डिनर के 20 मिनट बाद 20 मिनट की वॉक देगी डायबिटीज से निजात

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो