scriptदैनिक स्नान बच्चों को रक्त संक्रमण से बचाता है | Daily bath saves children from blood bacteremia | Patrika News
स्वास्थ्य

दैनिक स्नान बच्चों को रक्त संक्रमण से बचाता है

संक्रमण रोधी टीम ने रोगियों के लिए प्रतिदिन सीएचजी स्नान
की पद्धति को अपनाने के लिए एक व्यापक शैक्षणिक कार्यक्रम तैयार किया है

Jun 29, 2015 / 11:06 pm

जमील खान

Bath

Bath

वॉशिंगटन। एक अध्ययन में पता चला है कि बीमार बच्चों को प्रतिदिन क्लोरेक्सिडीन ग्लूकोनेट (सीएचजी) से स्नान कराने से उनमें रक्त संक्रमण का खतरा 59 फीसदी तक कम होता है। यह अध्ययन 42वें एनुअल कांफ्रेंस ऑफ द एसोसिएशन फॉर प्रोफेशनल्स इन इंफेक्शन कंट्रोल एंड एपिडेमियोलॉजी (एपीआईसी) में पेश किया गया।

इंडियाना युनिवर्सिटी हेल्थ इन इंडियापोलिस के रीले हॉस्पीटल फॉर चिल्ड्रेन में संक्रमण रोधी के रूप में काम करने वाले एडम एन. काक्र्ज ने कहा, हमने स्नान के नए तरीके और इसके सफल क्रियान्वयन का काफी अच्छी तरह अध्ययन किया है।

शोधकर्ताओं की टीम ने रीले अस्पताल में बीमार बच्चों को सीएचजी से प्रतिदिन स्नान कराने के प्रभाव का अध्ययन किया। शोधकर्ताओं ने कहा, स्वास्थ्य सेवा से जुड़े सभी लोगों और बच्चों के अभिभावकों को हमने इस पद्धति की जानकारी दी और उन्हें सिखाया और छह महीने में हम रक्त में संक्रमण का स्तर कम करने में सफल रहे।

सीएचजी एक एंटीमाइक्रोबॉयल है, जो रोगी की त्वचा से रोगाणुओं को लंबे समय के लिए नष्ट कर देता है। इससे पहले रीले अस्पताल में हिमेटोलॉजी और ओंकोलॉजी इकाइयों में प्रतिदिन सीएचजी स्नान का सफल प्रयोग किया जा चुका है। संक्रमण रोधी टीम ने रोगियों के लिए प्रतिदिन सीएचजी स्नान की पद्धति को अपनाने के लिए एक व्यापक शैक्षणिक कार्यक्रम तैयार किया है।

Home / Health / दैनिक स्नान बच्चों को रक्त संक्रमण से बचाता है

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो