scriptनिवेश से बचाई जा सकती है 3.4 करोड़ बच्चों की जिंदगियां | Investment can save lives of 3.4 crore children | Patrika News

निवेश से बचाई जा सकती है 3.4 करोड़ बच्चों की जिंदगियां

Published: Jul 04, 2015 09:39:00 am

यदि आप गरीब देशों में निवेश करते हैं तो आपको
बच्चों के स्वास्थ्य में बडे प्रभाव देखने को मिलेंगे

Health

Health

वॉशिंगटन। साल 2000 के बाद से बच्चों के स्वास्थ्य कार्यक्रमों में 4,205 डॉलर यानी 2,50,000 रूपए के निवेश से वैश्विक स्तर पर 3.4 करोड़ से अधिक बच्चों की जिंदगी बचाई गई है। एक नए विश्लेषण में यह जानकारी सामने आई है।

पत्रिका “द लैंसेट” के मुताबिक, साल 2000 से 2014 तक कम और मध्यम आय वाले देशों ने बच्चों के स्वास्थ्य पर 133 अरब डॉलर खर्च किए हैं, जबकि अधिक आय वाले देशों में निजी और सार्वजनिक दानकर्ताओं ने 73.6 अरब डॉलर खर्च किए हैं।

लेखकों का कहना है कि एक बच्चे के जीवन को बचाने के लिए तंजानिया और हैती जैसे कम आय वाले देशों में औसत 4,205 डॉलर, भारत और जांबिया जैसे निम्न मध्यम आय वाले देशों में 6,496 डॉलर और बोत्सवाना और थाईलैंड जैसे ऊपरी मध्यम आय वाले देशों में 10,016 डॉलर की धनराशि निवेश की जा सकती है।

वॉशिंगटन विश्वविद्यालय में हेल्थ मेट्रिक्स एंड इवेल्यूएशन संस्थान के निदेशक क्रिस्टोफर मुरे के मुताबिक, आप 4,000 डॉलर कई चीजों पर खर्च कर सकते हैं लेकिन कुछ ही क्षेत्र ऎसे हैं, जहां बच्चों के स्वास्थ्य में निवेश करने जैसे सुखद प्रभाव आपको मिल सकते हैं।

यदि आप गरीब देशों में निवेश करते हैं तो आपको बच्चों के स्वास्थ्य में बडे प्रभाव देखने को मिलेंगे, क्योंकि इन देशों में पोषण कार्यक्रमों, दवाइयों और प्राथमिक देखभाल जैसे चीजों पर लागत बहुत कम होती है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो