scriptपेरासीटामोल को लम्बे समय तक लेना हानिकारक | Paracetamol can be harmful for health | Patrika News
स्वास्थ्य

पेरासीटामोल को लम्बे समय तक लेना हानिकारक

डॉक्टर के परामर्श के बिना पेरासीटामोल लंबे वक्त तक लेने से सेहत सुधरने की बजाए बिगड़ने लगती है

Apr 01, 2015 / 02:36 pm

दिव्या सिंघल

लंदन। दर्द निवारक दवा के रूप में पेरासीटामोल का लम्बे समय तक सेवन करना हानिकारक है। बिना चिकित्सीय सलाह के पीठ दर्द के लिए इसे लेने पर यह लाभ के बजाए नुकसान पहुंचाती है।

ब्रिटिश मेडिकल जर्नल में प्रकाशित यूनीवर्सिटी ऑफ सिडनी के शोधकर्ताओं के हवाले से कहा गया है कि आस्टियोआर्थराइटस एवं पीठ दर्द को कम करने के लिए लोग इस दवा का इस्तेमाल आसानी से करते हैं, पर इसका किडनी पर असर पड़ता है। शोध टीम के मुखिया मैकाडो कहते हैं कि नए साक्ष्य के रूप में मिली जानकारी के तहत इस दिशा में नए सिरे से दिशा-निर्देश जारी किए जाने की जरूरत है।

उल्लेखनीय है कि ब्रिटेन में 2 करोड़ 60 लाख लोग पीठ दर्द से पीडित हैं और करीब नब्बे लाख लोग आस्टियोआर्थराइटस के लिए इसका इस्तेमाल करते हैं। वर्ष 2013 में भी नेशनल इंस्टीट्यूट फॉर हेल्थ एंड केयर एक्सीलेंस (नाइस) ने भी लगातार इसके प्रयोग पर चेतावनी दी थी।

80 मिलियन पौंड हर साल खर्च करती है एनएचएस

उल्लेखनीय है कि ब्रिटेन की एनएचएस पेरासीटामोल पर हर साल 80 मिलियन पौंड व्यय करती है और रोगियों को इस दवा का नुस्खा लिखती है।

Home / Health / पेरासीटामोल को लम्बे समय तक लेना हानिकारक

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो