scriptमदरसे के 42 बच्चे रहस्यमयी तरीके से करने लगें उल्टियां, होने लगा सिरदर्द, फिर उसके बाद… | Patrika News
कुशीनगर

मदरसे के 42 बच्चे रहस्यमयी तरीके से करने लगें उल्टियां, होने लगा सिरदर्द, फिर उसके बाद…

6 Photos
7 years ago
1/6
यूपी के कुशीनगर में एक मदरसे के 42 बच्चे रहस्यमय ढंग से पढ़ाई के दौरान अचानक बीमार हो गए। मामला जिले के पटहेरवा थाना क्षेत्र के गांव बसडीला थवई टोला में स्थित मदरसा अरबीया मंजरे इस्लाम का है। उन्हें तेज बुखार, उल्टी व सिरदर्द की शिकायत होने लगी।
2/6
सूचना के बाद गांव में हडकंप मच गया। निजी डॉक्टरों से इलाज से नहीं सुधरी हालत तो प्रधान ने दी सीएमओ को सूचना।
3/6
शनिवार को जब मदरसा खुला तो थोड़ी ही देर के बाद एक-एक करके 42 बच्चे उल्टी, बुखार व सिरदर्द की शिकायत हुई।
4/6
मदरसा में पहुंची सरकारी अस्पताल के स्वास्थ्य कर्मियों की टीम ने गंभीर हालत देखकर पांच बच्चों को सीएचसी तमकुहीराज भिजवाया।
5/6
पांच बच्चों साब बाबू, रिजवान, अबरे आलम, रुखसाद व फारूख की की हालत ज्यादा खराब होने पर उन्हें तमकुहींराज भेजा गया। शाम तक सभी ठीक हो गए।
6/6
पूरे क्षेत्र में रहस्यमयी तरीके से बीमार हुए 42 बच्चों की चर्चा है। इससे छात्रों के परिजन डरे हुए हैं।
loksabha entry point
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.