scriptयह स्मार्ट शर्ट सुधारेगा स्वास्थ्य और फिटनेस | This smart shirt will improve health and fitness | Patrika News
स्वास्थ्य

यह स्मार्ट शर्ट सुधारेगा स्वास्थ्य और फिटनेस

इस शर्ट में काफी सूक्ष्म व लचीले सेंसर लगे हैं जो मुद्रा, धड़कन और कैलोरी खर्च करने या जलाने के
बारे में आंकड़े दे सकता है

Feb 08, 2016 / 09:34 pm

जमील खान

Shirt

Shirt

टोक्यो। दो जापानी कंपनियों ने एक ऐसा स्मार्ट शर्ट बनाया है जो स्मार्टफोन से जुड़कर उसे पहनने वाले व्यक्ति के स्वास्थ्य के बारे में आंकड़े मुहैया करा सकता है। मीडिया रिपोर्ट में सोमवार को यह जानकारी दी गई। इस शर्ट में काफी सूक्ष्म व लचीले सेंसर लगे हैं (इसे शर्ट को धोने वक्त निकाल दिया जाता है) जो मुद्रा, धड़कन और कैलोरी खर्च करने या जलाने के बारे में आंकड़े दे सकता है। तकनीक कंपनी एनईसी के प्रवक्ता ने एफे न्यूज को यह जानकारी दी। इसी कंपनी ने इस शर्ट को गुंजे लिमिटेड के साथ मिलकर बनाया है।

यह शर्ट आंकड़े इकट्ठा कर उसे स्मार्टफोन तक वायरलेस तरीके से भेजता है जिसे एक विशिष्ट एप की मदद से देखा जा सकता है। इस एप को बनाने की सोच यह है कि प्रयोगकर्ता के स्वास्थ्य को सुधारने और उसके द्वारा किए गए कसरत का असर बढ़ाने के लिए सलाह मुहैया कराई जाए।

प्रवक्ता ने आगे बताया, गुंजे जल्द ही इस स्मार्ट शर्ट को लांच करने वाली है। अभी तक इसका वाणिज्यिक नाम नहीं रखा गया है। पश्चिमी जापान के कई जिमनेजियम इस शर्ट को किराए पर उपलब्ध कराने की सोच रहे हैं।

Home / Health / यह स्मार्ट शर्ट सुधारेगा स्वास्थ्य और फिटनेस

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो