scriptपिता-पुत्र ने लोगों की मदद के लिये बैंक को सौंपे छोटे नोट | Father and son submitted notes of 100 and 50 in bank for people's help | Patrika News

पिता-पुत्र ने लोगों की मदद के लिये बैंक को सौंपे छोटे नोट

locationहिसारPublished: Nov 20, 2016 06:20:00 pm

नोटबंदी के चलते जहां कुछ स्वार्थी लोग 500, 1000 रूपए के पुराने नोट के
बदले में 100, 50 रूपए के छोटे नोटों की ब्लैक

Counting start the seized 1000-500 notes in police

Counting start the seized 1000-500 notes in police stations

हिसार। नोटबंदी के चलते जहां कुछ स्वार्थी लोग 500 और 1000 रूपए के पुराने नोट के बदले में 100 और 50 रूपए के छोटे नोटों की ब्लैक कर रहे हैं वही हिसार में एक पिता-पुत्र ने एक लाख पांच हजार के 100 तथा 10 रूपए के नोट बैंक में जमा कराकर मदद को हाथ बढ़ाये।

यह अनुकरणीय उदाहरण पेश करने वाले हिसार के डोगरान मौहल्ला निवासी सुरेश कक्कड़ ने अपने पुत्र सन्नी कक्कड़ के साथ अपने बैंक में 1 लाख 5 हजार रुपए के छोटे नोट जमा कराकर नोटों की जमाखोरी करने वालों के लिए उदाहरण पेश किया है। पिता पुत्र ने छोटे नोटों की किल्लत के चलते इंडियन बैंक में 100 तथा 10 के नोटों का बंडल काउंटर पर रखा तो बैंक कर्मचारी तथा उपस्थित लोग हैरान हो गए।

सुरेश कक्कड़ ने बैंक के मुख्य मैनेजर शंकर सावत के समक्ष 1 लाख 5 हजार रुपए के ये छोटे नोट जमा करने कर पेशकश की । इन नोटों में 80 हजार के 100-100 वाले तथा 25 हजार के 10-10 वाले नोट थे। बैंक मैनेजर ने नोट जमा करके पिता-पुत्र का आभार जताया। कैटरिंग का काम करने वाले सुरेश कक्कड़ के अनुसार 500 व 1000 के नोटों का प्रचलन बंद होने से देश भर में 100 वाले नोटों की मांग बढ़ी है।

सावत ने बताया कि बड़े नोटों के बंद होने के बाद सुरेश कक्कड़ उनके बैंक के पहले ग्राहक हैं जिन्होंने इतनी बड़ी रकम के 100 वाले नोट जमा कराए हैं। अन्य लोगों को भी इस दिशा में आगे आना चाहिए।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो