scriptब्रिटिश संसद में 23,722 बार बोला गया ‘सेक्स’ | sex and religion mps most used words over 200 years in uk parliament | Patrika News

ब्रिटिश संसद में 23,722 बार बोला गया ‘सेक्स’

Published: Nov 15, 2015 09:19:00 am

Submitted by:

Kamlesh Sharma

क्या आप जानते हैं पिछले 200 साल में ब्रिटेन की संसद में किन शब्दों का इस्तेमाल सबसे ज्यादा बार हुआ है? सांसदों ने भाषणों में सेक्स शब्द का 23,722 बार इस्तेमाल किया है। इसका प्रयोग ज्यादातर लिंग भेद पर चर्चा करने के लिए हुआ है।

क्या आप जानते हैं पिछले 200 साल में ब्रिटेन की संसद में किन शब्दों का इस्तेमाल सबसे ज्यादा बार हुआ है? सांसदों ने भाषणों में सेक्स शब्द का 23,722 बार इस्तेमाल किया है। इसका प्रयोग ज्यादातर लिंग भेद पर चर्चा करने के लिए हुआ है। 19वीं सदी के दौरान सेक्स शब्द से बने कुछ मुहावरों का कई बार प्रयोग किया गया।

ब्रिटेन की संसद में ईसाई शब्द का इस्तेमाल 45,902 बार हुआ है। 19वीं सदी से ही वॉर यानी युद्ध शब्द का इस्तेमाल बार-बार हुआ है। इसका सबसे ज्यादा इस्तेमाल 1940 से 1949 के बीच हुआ। इस दौरान एक लाख सत्तर हजार से भी ज्यादा बार वॉर शब्द का इस्तेमाल हुआ है। यह जानकारी मिली है एक वेबसाइट से जिसे ग्लासगो यूनिवर्सिटी ने तैयार किया है।

76 लाख भाषणों का संकलन
इस वेबसाइट पर 76 लाख भाषणों का संकलन है, जो 1803 से 2005 के बीच दिए गए हैं। इस वेबसाइट को तैयार करने वाले दल के प्रमुख डॉ. मार्क एलेक्जेन्डर कहते हैं कि 19वीं सदी में संसद का पसंदीदा शब्द स्वाधीनता और न्याय हुआ करता था, लेकिन अब जानवर और लोकतंत्र जैसे शब्दों का प्रयोग कई बार होता है।

200 साल में 1.6 अरब शब्द
यह वेबसाइट बताती है कि बीते 200 साल में ब्रिटेन की संसद में 1.6 अरब शब्दों का इस्तेमाल हुआ है। यहां यहूदी शब्द का इस्तेमाल 15,165 बार हुआ है। इस्लाम 5,291, हिन्दू 2,033 बार और सिख शब्द 1,192 बार बोला गया। वेबसाइट से यह भी पता किया जा सकता है कि ब्रिटेन की संसद में किस सांसद ने आखिरी बार नीग्रो शब्द का प्रयोग किया था या किस नेता का पसंदीदा शब्द ‘लड़ाई था?

132 बार जेम्स बॉन्ड
19वीं सदी में जेम्स बॉन्ड शब्द को 132 बार, मिकी माउस को 278 बार और ड्रैकुला को 66 बार बोला गया। 2005 तक विन्स्टन चर्चिल ने सबसे ज्यादा 23,423 भाषण दिए हैं। ऑर्थर बॉल्फोर ने 22,183, माग्र्रेट थैचर ने 18,699 भाषण दिए हैं। अब वहां के सांसद ज्यादा व्यक्तिगत भाषण देते हैं और उसमें ज्यादा अभद्र भाषा का भी इस्तेमाल करते हैं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो