scriptग्रेमी विनर महान गिराटरवादक बी.बी. किंग का निधन | Blues Legend B.B. King Passes Away At 89 | Patrika News

ग्रेमी विनर महान गिराटरवादक बी.बी. किंग का निधन

Published: May 15, 2015 03:43:00 pm

किंग को 2002 में उनके अलबम “वन काइंड फेवर” के लिए 15वां ग्रेमी अवार्ड मिला था 

bb king

bb king

लास वेगास। जानेमाने गायक और गिटारवादक बी.बी. किंग का निधन हो गया। वह 89 साल के थे।

एक अंग्रेजी वेबसाइट के मुताबिक, किंग की गुरूवार को लास वेगास में नीद में ही निधन हो गया। मिसीसिपी में जन्में किंग ने 1940 के दशक में प्रस्तुतियां देनी शुरू की थी। उन्होंने एरिक क्लैप्टन और यूटू के साथ काम करते हुए संगीतकारों की एक पीढ़ी को प्रभावित किया।

सदाबहार तीसरे महान गिराटरवादक माने जाने वाले किंग हाल के कुछ महीनों से बीमार चल रहे थे। उन्हें हाल ही में मधुमेह के कारण अस्पताल ले जाया गया था।

गौरतलब है कि किंग को 2002 में उनके अलबम “वन काइंड फेवर” के लिए 15वां ग्रेमी अवार्ड मिला था। रोलिंग स्टोन पत्रिका ने 100 सदाबहार गिटारवादकों की सूची में किंग को गिटारवादक जिमी हेंड्रिक्स और दुआने ऑलमैन के बाद तीसरे स्थान पर रखा था।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो