scriptइस वजह से शर्मिंदगी महसूस करती हैं अभिनेत्री शार्लीज थेरॉन | Hollywood is Caveman-like, Says Charlize Theron | Patrika News

इस वजह से शर्मिंदगी महसूस करती हैं अभिनेत्री शार्लीज थेरॉन

Published: Jul 12, 2017 08:46:00 pm

Submitted by:

dilip chaturvedi

फिल्म भारत में 11 अगस्त को रिलीज होगी

Charlize Theron

Charlize Theron

हॉलीवुड अभिनेत्री शार्लीज थेरॉन का मानना है कि हॉलीवुड ‘गुफा में रहने वाले मनुष्य’ की तरह है, उसकी सोच का दायरा सीमित है, ऐसे में वो नायिकाओं को बड़े बजट की फिल्में करने की इजाजत नहीं देता। थेरॉन कहती हैं, ‘मैं शर्मिदा हूं कि मैं इस सिने इंडस्ट्री का हिस्सा हूं, जिसने कभी एक नायिका को ‘वंडर वुमन’ जैसे बड़े बजट की फिल्मों में काम नहीं करने दिया। यह उद्योग एक प्रकार से गुफा में रहने वाले मनुष्य की तरह है।’


उन्होंने कहा, ‘मुझे फिर भी उम्मीद है कि फिल्म उद्योग की मानसिकता अब बदलने जा रही है और हमें बड़े बजट की फिल्मों में काम करने के नए मौके देगी।’ इस समय अभिनेत्री अपनी अपकमिंग मूवी ‘एटॉमिक ब्लॉन्डे’ का इंतजार कर रही हैं। यह फिल्म भारत में 11 अगस्त को रिलीज होगी। इसे पीवीआर पिक्चर्स कंपनी रिलीज कर रही है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो