scriptप्लेन क्रैश में ऑस्कर विनिंग म्यूजिक कम्पोजर जेम्स हॉर्नर की मौत | James Horner died in plane crash | Patrika News

प्लेन क्रैश में ऑस्कर विनिंग म्यूजिक कम्पोजर जेम्स हॉर्नर की मौत

Published: Jun 24, 2015 08:50:00 am

ऑस्कर विनिंग म्यूजिक कम्पोजर जेम्स हॉर्नर की सोमवार को सांता बारबरा में प्लेन क्रैश में डेथ हो गई…

James Horner

James Horner

लॉस ऎंजलिस। ऑस्कर विनिंग म्यूजिक कम्पोजर जेम्स हॉर्नर की सोमवार को सांता बारबरा में प्लेन क्रैश में डेथ हो गई। वे 61 वर्ष के थे। “टाइटैनिक”, “अवतार”, “ब्रेवहार्ट” और “अ ब्यूटीफुल माइंड” जैसी ब्लॉकबस्टर हॉलीवुड फिल्मों के कम्पोजर हॉर्नर की डेथ की पुष्टि उनकी असिस्टेंट सिल्विया पैट्रिकजा ने की।

उन्होंने फेसबुक पर लिखा, “हमने बड़े दिलवाले, टैलेंटेड और अमेजिंग पर्सन को खो दिया।” ऑफिशियल्स के मुताबिक, हॉर्नर सांता बारबरा से 60 मील नॉर्थ में स्मॉल एयरक्राफ्ट की सवारी कर रहे थे, जो क्रैश हो गया। हॉर्नर को जेम्स कैमरॉन निर्देशित फिल्म “टाइटैनिक” के सॉन्ग “माइ हार्ट विल गो ऑन…” के म्यूजिक के लिए ऑस्कर मिला था। यह सॉन्ग सेलीन डियॉन ने गाया था, जिसकी वल्र्डवाइड 27 मिलियन कॉपी बिकी थीं।

गौरतलब है कि हॉर्नर “बॉबी जॉन्स”, “रेडियो”, “द लाइफ बिफोर हर आइस”, “डिप इंपेक्ट”, “अपोलो 13” में अपना संगीत दे चुके हैं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो