script“मर्दानी” बनी रानी मुखर्जी नेशनल अवॉर्ड से सम्मानित | Rani Mukerji honoured national award | Patrika News
बॉलीवुड

“मर्दानी” बनी रानी मुखर्जी नेशनल अवॉर्ड से सम्मानित

रानी को 
अवॉर्ड फिल्म में उठाए गए चाइल्ड ट्रेफिकिंग मुद्दे को सिल्वर
स्क्रीन पर हाईलाइट करने के लिए दिया गया

Mar 04, 2015 / 12:58 pm

प्रीती जैन

मुंबई। बॉलीवुड एक्ट्रेस रानी मुखर्जी को फिल्म “मर्दानी” के लिए नेशनल अवॉर्ड से नवाजा गया। एक्ट्रेस को यह अवॉर्ड एक्टिंग के लिए बल्कि फिल्म में उठाए गए चाइल्ड ट्रेफिकिंग मुद्दे को सिल्वर स्क्रीन पर हाईलाइट करने के लिए दिया गया है।

फिल्म में महिलाओं और बच्चों की सुरक्षा के मुद्दे को उम्दा ढंग से पर्दे पर उतारने के लिए विशिष्ट ज्यूरिस्ट और एक्सपटर्स ने एक्ट्रेस को अवॉर्ड देने को फैसला किया। मुखर्जी को श्रीरूपा मित्रा चौधरी ने अवार्ड दिया।

गौरतलब है कि प्रदीप सरकार निर्देशित फिल्म “मर्दानी” में रानी मुखर्जी ने क्राइम ब्रांच सीनियर ऑफिसर शिवानी शिवाजी रॉय का किरदार अदा किया है। इसमें रानी बेहद दमदार अंदाज में नजर आई थी।

Home / Entertainment / Bollywood / “मर्दानी” बनी रानी मुखर्जी नेशनल अवॉर्ड से सम्मानित

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो