scriptऑस्ट्रेलिया में बीमार बच्चों को देखने पहुंचीं Taylor Swift | Taylor Swift brightens day of sick kids with Lady Cilento Children's Hospital visit | Patrika News

ऑस्ट्रेलिया में बीमार बच्चों को देखने पहुंचीं Taylor Swift

Published: Jul 13, 2016 12:55:00 pm

Submitted by:

dilip chaturvedi

दुनियाभर में सर्वाधिक कमाई करने वाले सितारों में नंबर वन टेलर को एक शख्स ने असल जिंदगी का फरिश्ता बताया…

taylor swift

taylor swift

सिडनी। मशहूर अमेरिकी गायिका टेलर स्विफ्ट ऑस्ट्रेलिया में बीमार बच्चों से मिलने अस्पताल पहुंचीं। टेलर ने लेडी साइलेंटो चिल्ड्रेन्स हॉस्पिटल में बच्चों के साथ फोटो खिंचवाई और गाने गाए। टेलर की अस्पताल की अकास्मिक यात्रा ऑस्ट्रेलियाई सोशल मीडिया में सुर्खियों में रही। टेलर इस समय ऑस्ट्रेलिया के गोल्ड कोस्ट में अपने बॉयफ्रैंड टॉम हिडलस्टन के साथ वक्त बिता रही हैं। टेलर का ब्रिस्बेन में बच्चों के अस्पताल के औचर दौरे का उद्देश्य बीमार बच्चों के मनोबल को बढ़ाना था।


‘डेली मेल ऑस्ट्रेलिया’ के अनुसार, एक व्यक्ति ने सोशल मीडिया पर अपनी टिप्पणी में लिखा, “असल जिंदगी की फरिश्ता। यकीन नहीं होता कि उन्होंने अस्पताल का दौरा किया।” इधर Forbs की ओर से जारी वल्र्ड के सर्वाधिक कमाई करने वाले 100 सेलेब्स की सूची में टेलर नंबर वन हैं। जी हां, टेलर 2016 में सबसे ज्यादा कमाई करने सेलिब्रिटी के तौर पर सुर्खियां बटोर रही हैं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो