scriptये है “King of pop” माइकल जैक्सन के मौत के पीछे की कहानी | The story behind the death of Michael Jackson | Patrika News
Uncategorized

ये है “King of pop” माइकल जैक्सन के मौत के पीछे की कहानी

किंग ऑफ पॉप के नाम से मशहूर माइकल जैक्सन सिर्फ डांसर ही नहीं उन्का हर एक अंदाज दर्शकों में काफी…

Jun 25, 2015 / 12:52 pm

सुधा वर्मा

michael jackson

michael jackson

मुंबई। किंग ऑफ पॉप के नाम से मशहूर माइकल जैक्सन सिर्फ डांसर ही नहीं उन्का हर एक अंदाज दर्शकों में काफी लोकप्रिय था। माइकल संगीत की दुनिया का ऎसा नाम हे जिन्हे हर कोई जानता है। मून वॉक डांस की बात हो या हिप हॉप सॉन्ग की सबके पीछे माइकल जैक्सन का नाम जुड़ा हुआ है। साल 2009 में आज ही के दिन माइकल दुनिया को अलविदा कह गए थे।

29 अगस्त 1958 में अमरिकी परिवार में माइकल का जन्म हुआ। संगीत परिवार से नाता रखने वाले परिवार में जन्म लेने के कारण माइकल का रूझान शुरू से ही संगीत की ओर था, लेकिन उनका कहना था कि वह कभी सिंगर नहीं बनना चाहते थे। खैर अब यह तो पूरी दुनिया जानती है कि माइकल दुनिया के महान संगीतकारों में से एक हैं।

25 जून 2009 की सुबह माइकल जेक्सन बिस्तर पर मृत पाए गए थे। उनकी मौत आज तक एक रहस्य बनी हुई है। हालांकि सबका मानना है कि उनकी मौत दवाइयों की अधिक मात्रा में सेवन करने से हुई, लेकिन आज तक इसकी पुष्टी नहीं हो पाई है।

जैक्सन सोलो आर्टिस्ट थे जिन्होने अपने सुपरहिट एलबम्स से दर्शकों को लंबे समय तक इंटरटेन किया।

Home / Uncategorized / ये है “King of pop” माइकल जैक्सन के मौत के पीछे की कहानी

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो