scriptउठाने का झंझट खत्म! ताली बजाते ही सही जगह सेट हो जाएगी ये कुर्सी | Inteligent parking chairs park via clap | Patrika News

उठाने का झंझट खत्म! ताली बजाते ही सही जगह सेट हो जाएगी ये कुर्सी

Published: Jun 19, 2016 02:30:00 pm

Submitted by:

Anil Kumar

ताली बजाते ही यह कुर्सी अपने आप सही जगह पर जाकर सेट हो जाती है

Inteligent parking chairs

Inteligent parking chairs

नई दिल्ली। आप घर या ऑफिस में कुसिर्यों को उठा-उठा कर सेट करते हुए थक चुके हैं तो आपके लिए ये राहतभरी खबर है। अब ऐसी कुर्सियां आ चुकी है जो ताली बजाते ही अपने आप टेबल के पास या अपने निर्धारित स्थान पर जाकर सेट हो जाती है। इससे एक-एक कुर्सी उठाकर सेट करने के झंझट के मुक्ति मिल जाएगी।

इस कंपनी ने बनाई
ताली बजाते ही अपने निर्धारित स्थान पर सेट होने वाली ये कुर्सियां निसान कंपनी ने बनाई है। ये एक इलैक्ट्रॉनिक और इंटैलिजैंट कुर्सी है जो एक ताली की आवाज से अपनी जगह पर स्थित हो जाती है।


इस तकनीक का किया उपयोग
इसमें सबसे खास बात ये है कि निसान ने इन ऑटोमेटिक निर्धारित स्थान पर सेट होने वाली कुर्सियों को अपने इंटैलिजैंट पार्किंग असिस्ट सिस्टम पर बनाया है। कंपनी यह तकनीक अपनी कारों में देती है जिसकी वजह से वो अपने आप सही जगह पर पार्क हो जाती है।

इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि कैसे काम करती है ये कुर्सियां-

ट्रेंडिंग वीडियो