scriptगर्मियों में 100 फीसदी बिजली बचाएगा आपका एसी और फ्रिज, जानिए कैसे | solar energy powered air conditioner and refrigerator to save electricity | Patrika News
होम अप्लाएंसेज

गर्मियों में 100 फीसदी बिजली बचाएगा आपका एसी और फ्रिज, जानिए कैसे

गर्मियों में एसी और फ्रिज में खर्च होने वाली महंगी बिजली को बचाया जा सकता है

Mar 27, 2016 / 01:30 pm

Anil Kumar

SAve electricity

SAve electricity

नई दिल्ली। गर्मियों में प्रत्येक घर का बिजली का बिल बढ़ जाता है, क्योंकि एसी और फ्रिज जैसे होम एप्लायंस को ज्यादा काम में लिया जाता है। इस वजह से बिजली की खपत ज्यादा होती और बिजली का बिल बढ़ जाता है। लेकिन अब आप अपनी सरकारी बिजली की खपत को कम करके उसका खर्चा बचा सकते हैं।

सोलर पावर से चलंगे एसी और फ्रिज
फिफायती सिस्टम उपलब्ध करवाने के उद्देश्य से चेन्नई स्थित बासिल एनर्जेटिक्स कंपनी ने ऐसा ही नया सिस्टम पेश किया है जो आपके एसी और फ्रिज के लिए बिजली मुहैया कराता है। इस सिस्टम के तहत एसी और फ्रिज सोलर ऊर्जा से प्राप्त बिजली से चलते हैं।


सोलर ऊर्जा से ऐसे चलेगा एसी और फ्रिज
बासिल एनर्जेटिक्स कंपनी के इस सिस्टम में सिलिकॅन क्रिस्टलाइन पेनल्स तथा स्माई आईग्रिड दिए गए हैं जो अपनी पतली फिल्म्म के तहत सिलिकॅन पैनल से भी ज्यादा एनर्जी जनरेट करते हैं। यह पैनल 2 किलोवॉट की बिजली पैदा करते हैं जिससे एकसाथ 1.5 टन का एसी, 300 लीटर की क्षमता वाला फ्रिज, पांच पंखे, पांच ट्यूब एलईडी बल्ब (4 फुट की लंबाई तथा 16 वॉट वाले) और आठ एलईडी बल्ब (6 वॉट की क्षमता वाले) पूरे दिन तक लगातार चलाए जा सकते हैं।

Home / Gadgets / Home Appliances / गर्मियों में 100 फीसदी बिजली बचाएगा आपका एसी और फ्रिज, जानिए कैसे

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो